Categories: FILMEntertainment

लाल किले पर हिंसा देख भड़की कंगना;बोली- ‘मेरा सिर शर्म से झुक गया'(Kangna Ranout gets Angry on Hearing about the Red Fort Violence)

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

26 जनवरी को किसान आंदोलन के नाम पर देश में हुई हिंसा को देखकर पूरा देश सकते में है.ऐसे में सेलिब्रिटी भी अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. इस हिंसा के खिलाफ बोलने के लिए सबसे पहले आगे आयीं हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत। कंगना शुरुआत से ही किसान आंदोलन के खिलाफ खड़ी रही हैं , और अब तो इस हिंसा के बाद कंगना और ज्यादा भड़क चुकी हैं. इस पूरी घटना की कड़ी निंदा करते हुए कंगना ने किसानों की तुलना आतंकवादियों से की है उन्होंने ट्वीटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और निशाना दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर साधा है. आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा किसानों के समर्थन में रहे हैं. जिसको लेकर कंगना पहले भी प्रियंका और दिलजीत को अपने सोशल अकाउंट पर आड़े हाथों ले चुकी हैं.

ट्रैक्टर परेड के नाम पर किसान आंदोलन में हुई हिंसा और लाल किले में खालिस्तान का झंडा लगाने की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, ‘जान कंगना ने किसान आंदोलन के नाम पर बैठने वाले प्रदर्शनकारियों पर सवाल उठाये थे तो उन्हें ट्रोल करने वाले बॉलीवुड के क्रांतिकारी अब कहाँ हैं?दिलजीत दोसांझ कहाँ हो?’ इसका जवान देते हुए कंगना ने लिखा, ‘मैंने इसे नज़रअंदाज़ करने की पूरी कोशिश की लेकिन मै असफल हो गयी. मैं इन सब चीज़ों की एक कल्पना कर सकती हूँ लेकिन मेरी असफलता बहुत बड़ी है. कम से कम मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मेरा सिर शर्म से झुक गया है. मैं अपने देश की अखंडता नहीं बचा सकी.मैं कोई नहीं हूँ लेकिन फिर भी मैं हर एक हूँ. और आज मै एक असफल इंसान हूँ.’

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

दिलजीत दोसांझ शुरुआत से ही किसान आंदोलन का समर्थन करते आये हैं,जिसके कारन उनकी और कंगना की कई बार सोशल मीडिया पर बहस हो चुकी है. कंगना के किसान आंदोलन के कहिओलाफ होने पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया है. दिलजीत ने भी कई बार कंगना पर तीखे सवाल किये हैं लकिन अब इस हिंसा के बाद से उन्होंने चुप्पी साध ली है,लेकिन कंगना चुप होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोशल मीडिया पर कंगना एक के बाद एक कर ट्वीट किये जा रही हैं लहंगना ने एक और ट्वीट किया और लिखा, दिक्कत ये है की हमें लगता है की हमे उन्हें बताना चाहिए कि वो किसे सपोर्ट कर रहे हैं,जिससे वो बदल जाएँ. लेकिन लगता है उन्हें पता है की वे क्या कर रहे हैं. डंके की चोट पर उन्होंने लाल किले में खालिस्तानी झंडा फहराया. सच्चाई ये है कि ये जंगलराज है, जिसकी लाठी उसी की भैंस और उनके पास लाठी है.’

इसके पहले भी एक ट्वीट कंगना ने दिलजीत और प्रियंका के लिए लिखा था. ‘तुम्हे इस बात का मतलब समझाने की जरुरत है दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा। आज पूरी दुनिया हम पर हंस रही है यही चाहिए था न तुम लोगों को ,बधाई हो’. कंगना के तीखे सवालों पर उनके फैंस का सपोर्ट उन्हें मिल रहा है लेकिन दिलजीत और प्रियंका ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. भले ही कोई इस मुद्दे पर बोले या ना बोले कंगना रनौत अपनों बात को पूरी बेबाकी से कहती हैं. २६ जनवरी को हुई हिंसा ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है.

Neetu Singh

Recent Posts

महिलांनी मंगळसूत्र घालावे की नाही यावर केलेल्या भाष्यामुळे क्षिती जोग ट्रोल, मुग्धा गोडबोलेनी केला संताप व्यक्त ( Mugdha Godbole Gets Angry On Trollers Who Troll Kshiti Jog On Her Viral Reel)

 रील नेहमीप्रमाणे मी instagram वर पोस्ट केलं. शनिवारी एपिसोड येणार, गुरुवारपासून त्याचं प्रमोशन सुरू होतं.…

April 19, 2024

सोबत क्षणांची नाही तर कायमची आहे… (Togetherness Is Not For Moments But Forever…)

दत्तक मूल आणि पालक यांच्यातील नातं हे भावनिक असतं. ते तितक्याच पावित्र्यानं अन् संवेदनशीलतेनं सांभाळता…

April 19, 2024

किरण मानेंनी व्यक्त केल्या डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरां प्रति भावना ( Kiran Mane Share His Feeling For Dr. Baba Saheb Ambedkar )

बौद्ध धम्म स्विकारताना डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकरांनी एक पत्रक काढलंवतं, ज्यात त्यांनी तुकोबारायाच्या गाथेतल्या एका अभंगातली…

April 19, 2024

अक्षम्य (Short Story: Ashamya)

अर्चना पाटील मी केला तो व्यभिचार, तर मग अर्जुनने नवरा म्हणून ज्या गोष्टी केल्या, त्या…

April 19, 2024
© Merisaheli