Categories: FILMEntertainment

लाल किले पर हिंसा देख भड़की कंगना;बोली- ‘मेरा सिर शर्म से झुक गया'(Kangna Ranout gets Angry on Hearing about the Red Fort Violence)

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

26 जनवरी को किसान आंदोलन के नाम पर देश में हुई हिंसा को देखकर पूरा देश सकते में है.ऐसे में सेलिब्रिटी भी अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. इस हिंसा के खिलाफ बोलने के लिए सबसे पहले आगे आयीं हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत। कंगना शुरुआत से ही किसान आंदोलन के खिलाफ खड़ी रही हैं , और अब तो इस हिंसा के बाद कंगना और ज्यादा भड़क चुकी हैं. इस पूरी घटना की कड़ी निंदा करते हुए कंगना ने किसानों की तुलना आतंकवादियों से की है उन्होंने ट्वीटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और निशाना दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर साधा है. आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा किसानों के समर्थन में रहे हैं. जिसको लेकर कंगना पहले भी प्रियंका और दिलजीत को अपने सोशल अकाउंट पर आड़े हाथों ले चुकी हैं.

ट्रैक्टर परेड के नाम पर किसान आंदोलन में हुई हिंसा और लाल किले में खालिस्तान का झंडा लगाने की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, ‘जान कंगना ने किसान आंदोलन के नाम पर बैठने वाले प्रदर्शनकारियों पर सवाल उठाये थे तो उन्हें ट्रोल करने वाले बॉलीवुड के क्रांतिकारी अब कहाँ हैं?दिलजीत दोसांझ कहाँ हो?’ इसका जवान देते हुए कंगना ने लिखा, ‘मैंने इसे नज़रअंदाज़ करने की पूरी कोशिश की लेकिन मै असफल हो गयी. मैं इन सब चीज़ों की एक कल्पना कर सकती हूँ लेकिन मेरी असफलता बहुत बड़ी है. कम से कम मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मेरा सिर शर्म से झुक गया है. मैं अपने देश की अखंडता नहीं बचा सकी.मैं कोई नहीं हूँ लेकिन फिर भी मैं हर एक हूँ. और आज मै एक असफल इंसान हूँ.’

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

दिलजीत दोसांझ शुरुआत से ही किसान आंदोलन का समर्थन करते आये हैं,जिसके कारन उनकी और कंगना की कई बार सोशल मीडिया पर बहस हो चुकी है. कंगना के किसान आंदोलन के कहिओलाफ होने पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया है. दिलजीत ने भी कई बार कंगना पर तीखे सवाल किये हैं लकिन अब इस हिंसा के बाद से उन्होंने चुप्पी साध ली है,लेकिन कंगना चुप होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोशल मीडिया पर कंगना एक के बाद एक कर ट्वीट किये जा रही हैं लहंगना ने एक और ट्वीट किया और लिखा, दिक्कत ये है की हमें लगता है की हमे उन्हें बताना चाहिए कि वो किसे सपोर्ट कर रहे हैं,जिससे वो बदल जाएँ. लेकिन लगता है उन्हें पता है की वे क्या कर रहे हैं. डंके की चोट पर उन्होंने लाल किले में खालिस्तानी झंडा फहराया. सच्चाई ये है कि ये जंगलराज है, जिसकी लाठी उसी की भैंस और उनके पास लाठी है.’

इसके पहले भी एक ट्वीट कंगना ने दिलजीत और प्रियंका के लिए लिखा था. ‘तुम्हे इस बात का मतलब समझाने की जरुरत है दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा। आज पूरी दुनिया हम पर हंस रही है यही चाहिए था न तुम लोगों को ,बधाई हो’. कंगना के तीखे सवालों पर उनके फैंस का सपोर्ट उन्हें मिल रहा है लेकिन दिलजीत और प्रियंका ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. भले ही कोई इस मुद्दे पर बोले या ना बोले कंगना रनौत अपनों बात को पूरी बेबाकी से कहती हैं. २६ जनवरी को हुई हिंसा ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है.

Neetu Singh

Recent Posts

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं निधन (Farah Khan Mother Menaka Irani Died In Mumbai)

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं…

July 26, 2024

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर अलग- अलग स्पॉट हुए अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Amidst Breakup Rumours, Arjun Kapoor And Malaika Arora Seen Separately At The Airport)

मलाइका अरोड़ा और अर्जन कपूर के ब्रेकअप की अफवाहें काफी दिनों से सोशल मीडिया की…

July 26, 2024

कहानी- एक खाली पृष्ठ (Short Story- Ek Khali Prishth)

उन्हीं दिनों एक बार मैंने आटोग्राफ बुक खोल कर उनके सामने रखी. वे उस खाली…

July 26, 2024
© Merisaheli