Entertainment

कपिल शर्मा और गिन्नी के शादी की रस्में शुरू, देखें पिक्स (Kapil Sharma And Ginni Chatrath’s Pre-Wedding Festivities Begin)

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के साथ 12 दिसंबर को शादी (Wedding) के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. बीते रोज़ ही होने वाली दुल्हन गिन्नी चतरथ के घर पर अखंड पाठ हुआ और शाम को चूड़़ा सेरेमनी हुई.  जिसमें गिन्नी की सहेलियों ने मिलकर गिन्नी को चूड़ियां पहनाई और आशीर्वाद दिया.

इस फंक्शन की कई फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक फोटो में गिन्नी ख़ुशी से नाचती हुईं भी दिख रही हैं. गिन्नी को आशीर्वाद देने के लिए उसके ससुराल से कपिल के भाई अशोक शर्मा, मां जनक रानी के साथ बहन व अन्य रिश्तेदार पहुंचे. गिन्नी बैंगल्स सेरेमनी से पहले बाबा मुरादशाह पहुंचकर जीवन के लिए दुआ मांगी. आपको बता दें कि गिन्नी अपने हर नए काम की शुरुआत करने से पहले बाबा मुरादशाह जाकर आशीर्वाद ज़रूर लेती हैं. अखंड पाठ के दौरान गिन्नी ने पर्पल कलर का शरारा पहना था. वहीं, चूड़ा सेरेमनी में वे लाल रंग का हैवी शरारा पहने दिख रही हैं. गिन्नी अपनी सहेलियों के साथ फंक्शन में डांस करते हुए एंट्री लेती नज़र आईं. हालांकि इन फंक्शन्स में कपिल कहीं नज़र नहीं आ रहे थे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कपिल अपनी शादी में सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रख रहे हैं. कपिल ने अपनी शादी का जो कार्ड भेजा है उसके साथ एक स्मार्ट कार्ड भी अटैच है. इस स्मार्टकार्ड को स्कैन करने के बाद गेस्ट को एंट्री दी जाएगी. गौरतलब है कि इसी तरह की व्यवस्था दीपिका और रणवीर की शादी में भी थी. कपिल ने शादी में सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर 15 लाख रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं. सुनने में आ रहा है कि कपिल की  शादी में पंजाबी फूड के अलावा 100 से ज्यादा व्यंजन भी परोसे जाएंगे. कपिल की शादी से पहले 10 दिसंबर को माता का जागरण होगा. इसमें पॉपुलर सिंगर और कपिल की दोस्त ऋचा शर्मा और मास्टर सलीम परफॉर्म करेंगे. 11 दिसंबर को मेहंदी और कॉकटेल पार्टी होगी.

ये भी पढ़ेंः Priyanka-Nick Wedding Reception: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस का शानदार वेडिंग रिसेप्शन (Nickyanka’s Delhi Reception Was One Hell Of A Night!)

Shilpi Sharma

Recent Posts

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025
© Merisaheli