Categories: TVEntertainment

कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह समेत ‘द कपिल शर्मा शो’ के इन कलाकारों ने लिया कोविड-19 वैक्सीन, देखें तस्वीर (Kapil Sharma, Krushna Abhishek, Bharti Singh, and Other Colleagues of ‘The Kapil Sharma Show’ are Vaccinated, See Pic)

लोगों को हंसाने-गुदगुदाने वाला कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पर्दे पर लौट रहा है. हालांकि हाल ही में इस शो के कई कलाकारों को कोविड-19 वैक्सीन लेते हुए देखा गया, जिसकी एक झलक खुद कपिल शर्मा ने अपने फैन्स के साथ शेयर की है. 21 जुलाई यानी आज ‘द कपिल शर्मा शो’ के कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह के अलावा कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर और सुदेश लहरी जैसे कलाकारों ने कोविड-19 वैक्सीन लगवा ली है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई है. इन कलाकारों ने अपने फैन्स को वैक्सीन लिए जाने की जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपनी एक तस्वीर पोस्ट की.

फोटो सौजन्य: ट्विटर

मीडिया में खबरें जोरों पर हैं कि कपिल शर्मा और उनकी टीम जल्द ही टेलीविज़न पर वापसी करने जा रही है. हालांकि इससे पहले कि वो टीवी पर वापसी करें, शो के सभी कलाकार सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनकी टीम में सभी का वैक्सीनेशन पूरी तरह से हो. कपिल ने आज अपनी टीम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और इसे कैप्शन दिया- क्या आप? #vaccinated #covid #covid19 #tkss3 #thekapilsharmashow @SonyTV @haanjichandan @kikusharda @bharti_lalli @Sudesh_Lehri @Krushna_KAS @001Danish (sic). यह भी पढ़ें: ‘द कपिल शर्मा शो’ के प्रोमो ने बढ़ाई दर्शकों की ख़ुशी, लेकिन फैन्स इस सदस्य की ग़ैरमौजूदगी से हैं मायूस (Krushna Abhishek Shares First Promo Of The Kapil Sharma Show, Fans Missing Sumona Chakravarti)

बता दें कि कुछ समय पहले ही ‘द कपिल शर्मा शो’ ऑफ एयर हो गया था, क्योंकि कपिल ने अपने दूसरे बच्चे त्रिशान के जन्म के बाद पैटरनल लीव लिया था. शो के ऑफ एयर होने के बाद से फैन्स कपिल की पर्दे पर वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतज़ार खत्म होने वाला है, क्योंकि कॉमेडियन और उनकी टीम कॉमेडी शो के बिल्कुल नए सीज़न के साथ टेलीविज़न पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. कपिल ने अपनी टीम के साथ शो के सेट से तस्वीरें शेयर कीं और पोस्ट को कैप्शन दिया- सभी पुराने चेहरों के साथ नई शुरुआत. #tkss #thekapilsharmashow #blessings #grattitude #comingsoon

कृष्णा अभिषेक ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ‘द कपिल शर्मा शो’ का प्रोमो वीडियो शेयर किया, जिसमें शो के सभी सदस्यों की जोरदार एंट्री दिखाई गई है. इस प्रोमो में कपिल शर्मा, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर,अर्चना पूरण सिंह और सुदेश लहरी की जबरदस्त एंट्री दिखाई गई है. कृष्णा अभिषेक ने ‘द कपिल शर्मा शो’ का प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- गैंग पूरे बैंग के साथ लौट रही है. हमारे प्रोमो शूट का पहला दिन. अब इंतज़ार की घड़ियां अब खत्म होने वाली है, क्योंकि ये टोली आपको फिर से हंसानी वाली है. यह भी पढ़ें: ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ से लेकर ‘द कपिल शर्मा शो 2’ तक, इन टीवी शोज़ के नए सीज़न जल्द ही हो रहे हैं शुरू (From ‘Khatron Ke Khiladi 11’ to ‘The Kapil Sharma Show 2’, New Seasons of These TV Shows Are Starting Soon)

हालांकि ‘द कपिल शर्मा शो’ के प्रोमो और तस्वीरों से सुमोना चक्रवर्ती नदारद रहीं, लिहाजा फैन्स ने कृष्णा अभिषेक द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कमेंट करके सुमोना के बारे में पूछा है. दरअसल, सुमोना ‘द कपिल शर्मा शो’ के दोनों सीज़न में नज़र आई थीं, लेकिन इस बार शो ने नए सीज़न के प्रोमों में सुमोना कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं. बरहराल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम शो के प्रारूप में बदलाव करेगी और कुछ नए एलिमेंट्स को शामिल करेगी. इतना ही नहीं कॉमेडी शो के नए सीज़न में कुछ नए चेहरे भी नज़र आने वाले हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

गदर २, द कश्मिर फाइल्स हिट होणं म्हणजे भावी पिढीचं नुकसान, नसीरुद्दीन शाह यांच वक्तव्य चर्चेत (Naseeruddin Shah Calls Gadar 2, The Kerala Story Success Disturbing)

'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई केली आहे. या चित्रपटाच्या यशाने संपूर्ण बॉलिवूड खूश…

September 11, 2023

काव्य- वसुधैव कुटुंबकम… (Poetry- Vasudhaiva Kutumbakam)

वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…

September 11, 2023

जब डाकुओं को देख खिलाड़ी अक्षय कुमार का हुआ था बुरा हाल, एक्टर ने ऐसे बचाई थी अपनी जान (When Player Akshay Kumar Felt Bad After Seeing Bandits, Actor Saved his Life Like This)

अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ियों का खिलाड़ी कहा जाता है, जो रियल लाइफ…

September 11, 2023

कहानी- तुम्हारा साथ (Short Story- Tumhara Sath)

“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…

September 11, 2023
© Merisaheli