टेलीविज़न का पॉपुलर 'द कपिल शर्मा शो’ एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन प्रोमो में टीम के इस सदस्य को न देखकर फैन्स मायूस नज़र आ रहे हैं. शो का प्रोमो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
हर वीकेंड पर दर्शकों का मनोरंजन करने वाला बेहद लोकप्रिय ‘द कपिल शर्मा शो’ एक बार फिर शुरू होने जा रहा है, जिससे दर्शक काफी उत्साहित हैं. अगर आप भी कपिल शर्मा शो के फैन हैं, तो अब आपका इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है, क्योंकि आपका पसंदीदा 'द कपिल शर्मा शो’ एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है.
कृष्णा अभिषेक ने 'द कपिल शर्मा शो’ का प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें शो के सभी सदस्यों की जोरदार एंट्री दिखाई गई है. इस प्रोमो में कपिल शर्मा, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर,अर्चना पूरण सिंह और सुदेश लहरी की शानदार एंट्री दिखाई गई है. ख़ास बात ये है कि इस प्रोमो वीडियो में टीम के सभी सदस्यों ने ब्लैक कलर के कपड़े पहने हुए हैं. कृष्णा अभिषेक ने 'द कपिल शर्मा शो’ का प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘गैंग पूरे बैंग के साथ लौट रही है. हमारे प्रोमो शूट का पहला दिन. अब इंतज़ार की घड़ियां जल्द ही खत्म होने वाली हैं और ये टोली आपको फिर से हंसानी वाली है.'
'द कपिल शर्मा शो’ का प्रोमो और तस्वीरें देखकर फैन्स के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि इस वीडियो और तस्वीरों में सुमोना चक्रवर्ती क्यों नज़र नहीं आ रही हैं. फैन्स कृष्णा अभिषेक के वीडियो में कमेंट करके सुमोना के बारे में पूछ रहे हैं कि वो वीडियो में क्यों नज़र नहीं आ रही हैं. बता दें कि सुमोना 'द कपिल शर्मा शो’ के दोनों सीज़न में नज़र आई थीं. यहां तक कि ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में भी सुमोना टीम की ख़ास सदस्य थी, फिर इस बार ऐसा क्या हुआ कि सुमोना शो के प्रोमो में नज़र नहीं आ रही हैं.
कृष्णा अभिषेक के साथ ही कपिल शर्मा और भारती सिंह ने भी 'द कपिल शर्मा शो’ की ये तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं :
क्या आपको भी 'द कपिल शर्मा शो’ के प्रोमो वीडियो और तस्वीरों में सुमोना चक्रवर्ती की कमी खल रही है? अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं.