टीवी की सबसे प्यारी और क्यूट जोड़ी इन दिनों है तेजस्वी प्रकाश (tejasswi Prakash) और करण क़ुंद्रा (Karan kundrra) की. दोनों की केमिस्ट्री भी काफ़ी अच्छी है और सबसे बड़ी बात वो फैंस के फ़ेवरेट हैं. दोनों ने पिछले दोनों दुबई में एक साझा प्रॉपर्टी यानी एक फ़्लैट भी ख़रीदा था। जिसके बाद दोनों की जल्द ही शादी करने की खबरें भी काफ़ी आई. लेकिन इसी बीच करण के एक अजीब से ट्वीट ने फैंस को परेशान कर दिया और लोग उनके ब्रेकअप की अटकलें लगाने लगे. यहां तक कि इस ट्वीट के लिए लोगों ने करण को काफ़ी ट्रोल किया.
करण ने ट्वीट में एक शायरी लिखी है- न तेरी शान कम होती, न रुत्बा घटा होता, जो घमंड में कहा, वही हंस कर कहा होता… इसके बाद लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए और लोगों को लगा कि करण और तेजस्वी में कुछ अनबन हुई है.
फैंस ने करण को खरी-खोटी सुनाई. एक यूज़र ने लिखा- वो स्ट्रेट फ़ॉरवर्ड है. शुगर कोट करके बोलना उसे नहीं पसंद. एक फ़ैन काफ़ी दुखी था और उसने कहा कि करण मेरे पापा की कल ही मौत हुई और मैं सो नहीं पा रहा, लेकिन मैंने आपसे और तेजू से सीखा है ज़िंदगी की हर चुनौती का मज़बूती से कैसे सामना किया जाता है. जब आपके प्रिय आपकी ज़िंदगी से चले जाते हैं तो कुछ नहीं बचता. इसलिए अपने प्रिय लोगों को खुद से दूर न जाने दें और उनके साथ हर लम्हा एंजॉय करो.
अन्य यूज़र ने लिखा कि ये अटेन्शन के लिए नहीं है तो और क्या है? कौन इस तरह से सोशल मीडिया पर आकार अपनी गर्लफ़्रेंड के बारे में ऐसे बोलता है जबकि ये बातें फ़ोन पर भी पर्सनली ठीक की जा सकती हैं. यूज़र्स करण की तुलना दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद की लव और ब्रेकअप स्टोरी से भी कर रहे हैं, कोई कह रहा है कि तेजस्वी ने जो कहा वो सही नहीं था, लेकिन करण का भी तरीक़ा ग़लत है. एक ने कहा कि मुझे इसीलिए ये बंदा पसंद नहीं. अन्य ने लिखा कि हर पुरुष इंडिपेंडेंट और स्ट्रॉन्ग महिला को हैंडल नहीं कर सकता.
बहारहाल फैंस यही चाहते हैं कि दोनों के बीच सब ठीक रहे और वो यही कह रहे हैं कि घमंड या कोई भी चीज़ हार जाती है और अंत में सिर्फ़ प्यार की ही जीत होती है और वो ही ज़िंदगी में रह जाता है, इसलिए ठंडे दिमाग़ से सोचो.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो तेजस्वी जहां नागिन कर रही हैं वहीं करण तेरे इश्क़ में घायल में भेड़िया बन लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं.
गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…
बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…
अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…
मॉडल और एक्टर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी लव लाइफ…
आपने बाथरूम में आने वाले ब्रेन स्ट्रोक के बारे में सुना या पढ़ा तो होगा…
एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पिछले कुछ समय से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग ब्रेकअप…