Categories: TVEntertainment

करणवीर फिर बने बेटी के प्राउड पापा, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर शेयर की गुड न्यूज (Karanvir Bohra Blessed With A Baby girl, Actor Shared This Good News With Adorable Video On Social Media)

टेलीविजन एक्टर करणवीर बोहरा और टीजे फिर से एक बेटी के प्राउड पेरेंट्स बन गए हैं. उन्हें फिर से बेटी हुई है. जी हां करणवीर एक बार फिर एक बेटी के पापा बन गए हैं. इससे पहले भी उन्हें दो ट्विन्स बेटियां विएया और राय बेला हैं.


करणवीर ने ये गुड न्यूज अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो पोस्ट करके खुद अपने फैन्स के साथ शेयर की. वीडियो में अपनी नन्हीं परी को पकड़े अपनी दोनों जुड़वां बेटियों के साथ करणवीर के चेहरे पर खुश साफ झलक रही है.

वीडियो के साथ करणवीर ने एक बेहद प्यारी सी पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं बता नहीं सकता कि मेरी नसों में खुशी की कैसी लहर दौड़ रही है … मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं 3 बेटियों का पिता बन गया हूँ … ”

उन्होंने आगे लिखा, ”याहू…. ज़िंदगी इससे बेहतर हो ही नहीं सकती. ज़रा सोचिए अब मैं अपनी इन तीन क्वीन्स के साथ इस दुनिया पर राज करूंगा.” साथ ही उन्होंने इन तीन नन्हीं परियों का तोहफा देने के लिए ईश्वर के प्रति आभार भी व्यक्त किया, ” ईश्वर का बहुत बहुत धन्यवाद, जिसने मुझे इतनी प्यारी सी परियां दीं. मैं इन सबका बहुत खयाल रखूंगा. क्योंकि ये मेरी तीन देवियां हैं- मेरी लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती.” आखिर में उन्होंने लिखा, “अब आप मुझे चार्ली बुला सकते हैं, क्योंकि अब मेरे पास तीन एंजल्स हैं #अल्फा #ची और #ओमेगा.”


एक ही दिन पहले जब टीजे को लेबर पेन शुरू हुआ था और उन्हें हॉस्पिटल ले गए थे, करणवीर ने तब भी एक वीडियो शेयर अपनी एक्साइटमेंट दिखाई थी, जिसमें वो एक झूले के साथ डांस करते हुए हॉस्पिटल में एंटर हो रहे थे.

इससे पहले भी वो अपने बच्चे के जन्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट को शेयर करते रहे हैं.

बता दें कि करणवीर इस समय कनाडा में हैं, जहां वो खासतौर पर सभी कामों से ब्रेक लेकर पहुंचे थे, ताकि बच्चे की डिलीवरी के समय उनके साथ रह सकें. उनकी पत्नी टीजे पहले ही डिलीवरी के लिए कनाडा रवाना हो चुकी थीं, जहां उनके माता-पिता रहते हैं. उनकी दोनों जुड़वां बेटियों का जन्म भी अपने ननिहाल कनाडा में ही हुआ है.

करणवीर उन ऐक्टर्स में से हैं, जो अक्सर अपनी डेली लाइफ से जुड़े वीडियोज़ शेयर किया करते हैं. अपनी वाइफ की प्रेगनेंसी की वीडियोज़ और फोटोज भी करणवीर ने खूब जमकर शेयर की थी. टीजे की सेकंड प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज भी उन्होंने अपने बर्थडे पर सोशल मीडिया के ज़रिए ही शेयर की थी.


बता दें कि करणवीर और टीजे टेलीविजन के मोस्ट लवेबल कपल हैं. दोनों साल 2006 में शादी के बंधन में बंधे थे. वे साल 2016 में जुड़वां बेटियों विएना और राया बेला के पैरंट्स बने थे और ये उनकी तीसरा बच्चा है. खैर जैसे ही करणबीर ने पापा बनने की न्यूज़ सोशल मीडिया पर शेयर की, इंडस्ट्री के तमाम लोग और उनके फैन्स लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

‘कोण होणार महाराष्ट्राचा लाडका कीर्तनकार’ च्या मंचावर कीर्तनात तल्लीन झाले प्रवीण तरडे (Praveen Tarde immersed himself in kirtan on the stage of Kon Honar Maharashtracha Ladka Kirtankar )

लोकप्रिय मराठी अभिनेते, दिग्दर्शक आणि लेखक प्रवीण तरडे… आपल्या मातीशी आणि संस्कृतीशी नाळ जोडून असलेलं…

April 14, 2025

समर सेक्स टिप्स (Summer Sex Tips)

हॉट समर सीज़न में अपने पार्टनर से दूरियां बढ़ाना और सेक्स के लिए बार-बार ना…

April 14, 2025

डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या बायोपिकच्या पोस्टरची सोशल मीडियावर हवा (Dr. A.P.J. Abdul Kalam’s biopic poster is trending on social media )

निर्माता अभिषेक अग्रवाल यांच्या वाढदिवसाच्या खास प्रसंगी, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या जीवनावर आधारित बहुप्रतिक्षित…

April 14, 2025

कहानी- अंतिम यात्रा (Short Story- Antim Yatra)

"ध्यान से सुन लो बुआ, वह व्यक्ति तुम्हारा भाई हो सकता है, मेरा पिता या…

April 14, 2025

आमिर खान आपली नवी प्रेयसी गौरी स्प्राटसोबत पहिल्यांदाच सार्वजनिकरित्या झाला स्पॉट… (Aamir Khan, Girlfriend Gauri Spratt Hold Hands In First Public Appearance)

आमिर खान अलीकडेच त्याची नवी प्रेयसी गौरी स्प्राटसोबत पहिल्यांदाच सार्वजनिकरित्या स्पॉट झाला. दोघेही मकाऊ आंतरराष्ट्रीय…

April 14, 2025
© Merisaheli