Categories: FILMEntertainment

देखें तैमूर के “हल्क” थीमवाली बर्थडे बैश की तस्वीरें (Photos Of Taimur Ali Khan’s “Hulk” Theme Birthday Bash)

बॉलीवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर ने 20  दिसंबर को बेटे तैमूर का चौथा जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के इस अवसर पर मम्मी करीना ने अपने लाडले तैमूर के लिए हल्क थीमवाली बर्थडे पार्टी होस्ट की. आइए  देखते है तैमूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें-

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली  के बेटे तैमूर अली खान 20 दिसंबर को चार साल के हो गए. उनके जन्मदिन के इस मौके का जश्न मनाने के लिए, करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने एक फैमिली पार्टी होस्ट की. इस बर्थडे पार्टी में तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर और उनके बच्चे, नाना रणधीर कपूर, नानी बबिता, बुआ सोहा अली खान, कुणाल केमू और उनकी बेटी इनाया शामिल हुईं. तैमूर के बर्थडे के फोटो देखने के लिए स्क्रॉल करें-

एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तैमूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें  शेयर की हैं.

बॉलीवुड कपल के सक्सेसफुल कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने बेटे तैमूर के साथ मिलकर केक काटा और पार्टी में मौजूद अन्य लोगों ने बर्थडे सॉन्ग गया.

तैमूर ने अपने जन्मदिन पर हॉर्सशू-शेप वाला केक कट किया.

तैमूर का जन्म 20 दिसंबर, 2016 को हुआ था. बी टाउन के मोस्ट पॉप्युलर स्टार किड्स में एक हैं. उन्हें इंटरनेट के सबसे फेवरेट किड माना जाता है. तैमूर की तस्वीरें देखते ही देखते वायरल होने लगती है.

बर्थडे पार्टी की तस्वीरें देखकर लगता है कि टिम.हल्क के बहुत बड़े फैन हैं. इसलिए उनकी मम्मी करीना ने हल्क थीम को ध्यान हुए बर्थडे पार्टी ऑर्गनाइज़  की है.

तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तैमूर के के बर्थडे केक कटिंग की तस्वीरें साझा की है.

करिश्मा कपूर ने बर्थडे पार्टी के डेकोर की फोटो भी शेयर की हैं. जिसमें  एक बलून पर  लिखा हुआ है, हैप्पी बर्थडे  टिम”

बुआ सोहा अली ने तैमूर के बर्थडे की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है.

फोटो शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन लिखा, 0/12/20 Happy birthday Tim!!”

तैमूर की बर्थडे पार्टी शुरू होने से पहले करीना, सैफ और तैमूर ने एकसाथ “शानदार आफ्टरनून” बिताया.

करीना ने येलो कलर का सूट पहना है. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ झलक रहा है. वह अगले साल अपने दूसरे बच्चे की मम्मी बनने वाली है.
और भी पढ़ें: प्रेगनेंसी पर किताब लिखेंगी करीना,तैमूर के जन्मदिन पर दी जानकारी (Kareena Kapoor Announces Her New Book For All Moms-to-be)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli