बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक दिवाली पोस्ट (Diwali Post) शेयर की हैं. बता दें कि एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ दीवाली सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव्स (Maldives) पहुंची हुई है.
बॉलीवुड के पावर कपल करीना कपूर और सैफ अली खान दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए और रोमांटिक वेकेशन बिताने के लिए मालदीव्स पहुंचे हुए हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस रोमांटिक वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन रोमांटिक तस्वीरों में कपल एक साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहा है. बैकराउंड में सनसेट होता हुआ रहा है.
शेयर की गई मालदीव्स हॉलिडे के रोमांटिक फोटोज की सीरीज के लिए करीना ने परफेक्ट बीच लुक चुना है. इन फोटोज में एक्ट्रेस पिंक एंड ग्रीन कलर की फ्लोरल कट आउट मैक्सी ड्रेस में गॉर्जियस लग रही है.
दूसरी तरफ इन वेकेशन पिक्चर्स में सैफ अली खान हमेशा की तरह कैजुअल कुर्ता पायजामा में दिखा दे रहे हैं. फोटोज की इन सीरीज में कपल रोमांटिक पोज देते हुए, एक-दूसरे में खोए हुए, किस करते हुए, सैफ करीना के माथे पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीरों की इन सीरीज को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है- मेरे प्यार के साथ दिवाली सनसेट (हार्ट और रेनबो वाले इमोजी बनाए हुए हैं) #2024.
फैंस इन फोटोज पर कमेंट और लाइक्स कर रहे हैं. अनेक फैंस ने उन्हें अपनी फेवरेट जोड़ी, लवली कपल, ब्यूटीफुल कपल बताया है.
एक ने लिखा है कि बेबो और सैफ हमेशा की तरह फायर लग रहे है. बहुत लोगों ने कमेंट बॉक्स में फायर और हार्ट वाले इमोजी बनाकर पोस्ट किए हैं.
Ditch deeper lip shades such as wine and chocolate for vibrant and softer ones that…
प्रिन्स नरुला आणि युविका चौधरी नुकतेच पालक झाले आहेत. या जोडप्याने 19 ऑक्टोबर रोजी बाळाचे…
एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…
प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं.…
गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…
'कथा अनकही' फेम एक्ट्रेस (Katha Ankahee fame actress) अदिति देव शर्मा (Aditi Dev Sharma) के…