Categories: FILMEntertainment

कपड़े की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आईं करीना कपूर, यूजर ने कहा- बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम (Kareena Kapoor Came Under The Target Of Trollers Because Of Clothes, User Said- Old Mare Red Halter)

बॉलीवुड की बेबाक बेबो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) वैसे तो फैंस के दिलों पर राज करती हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं, जिसपर करीना के फैंस जमकर प्यार की बरसात भी करते हैं. हमेशा अपने स्टाइल सेंस की बदोलत फैशन आइकॉन बनी रहने वाली करीना भी कई बार स्टाइल के मामले में कुछ ऐसा कर जाती हैं, जो फैंस को नागवार गुजरता है. ऐसे में वही प्यार लुटाने वाले फैंस अपना गुस्सा ज़ाहिर करने से भी पीछे नहीं हटते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इन दिनों करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार बेबो को फैंस का प्यार कम और गुस्सा ज़्यादा मिल रहा है. दरअसल बात ये है कि बॉलीवुड के जाने माने फोटोग्राफर विरय भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर करीना का एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें करीना मुंबई के खार इलाके में हैं. ऐसा लगता है कि ये किसी शूटिंग लोकेशन का वीडियो हो. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने जो कपड़ा पहन रखा है वो उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. करीना के इस वीडियो ने लोगों के गुस्से का पारा हाई कर दिया है. आप भी देखें वो वायरल वीडियो –

ये भी पढ़ें : उर्फी जावेद ने फिर पहना हद से ज्यादा छोटा टॉप, लोग बोले- कॉन्फिडेंस है या बवाल (Urfi Javed Again Wore A Short Top, People Said- Is There Confidence Or Ruckus)

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने ब्लैक कलर का जींस और ब्लैक कलर का ही जैकेट पहना हुआ है. तो वहीं इस ड्रेस को मैच करते हुए व्हाइट कलर का शूज पहना है और काला चश्मा लगा रखा है. इतना तो फैंस के लिए ठीक है, लेकिन जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने जैकेट के ज़िप को खुला छोड़ रखा है, जिसकी वजह से उनका स्पोर्ट्स ब्रा साफ तौर पर नज़र आ रहा है. वैसे करीना लग तो काफी स्टनिंग रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को बेबो का ये ड्रेसिंग सेंस बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें : स्किन की लाइलाज बीमारी से त्रस्त हैं यामी गौतम, बोलीं सालों से कर रही हूं बर्दास्त (Yami Gautam Is Suffering From Incurable Skin Disease, Said I Have Tolerating For Years)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम (विरल भयानी)

जैसे ही करीना का ये वीडियो वायरल हुआ लोगों ने भद्दे कमेंट करने की शुरुआत कर दी. किसी ने लिखा, “करीना मलाइका की दूसरी बहन है” तो किसी ने कमेंट किया, “चेन लगा लो, दो बच्चों की मां हो.” तो वहीं एक यूज़र ने कमेंट किया, “आधा चेन खुला है, कितना बेकार लग रहा है और ये भी अजीब लग रही हैं.” कियी ने ये भी लिखा कि, “जैकेट का जिप खोलना जरूरी है क्या?”

ये भी पढ़ें : नोरा फतेही ने बोल्डनेस का लगाया जबरदस्त तड़का, पहनी ऐसी ड्रेस कि दंग रह गए फैंस (Nora Fatehi Made A Tremendous Splash Of Boldness, Wore Such A Dress That The Fans Were Stunned)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम (विरल भयानी)

वैसे कई लोग ऐसे भी हैं, जो करीना कपूर के इस ड्रेसिंग सेंस की तारीफ भी कर रहे हैं. वैसे आपका करीना के इस स्टाइल पर क्या कहना है? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Khushbu Singh

Recent Posts

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli