बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. करीना कपूर ने अपने दूसरे बच्चे की तस्वीर अब तक सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की है लेकिन उसकी झलक करीना अक्सर अपने इंस्टग्राम अकॉउंट पर पोस्ट करती रहती हैं. एक ऐसी ही तस्वीर करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमे उन्होंने एक बार फिर अपने बेटे के चेहरे को इमोजी से छुपा दिया है. लेकिन ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
तस्वीर में करीना तो नज़र नहीं आ रही हैं लेकिन तैमूर अली अपने पिता सैफ अली खान के साथ अपने छोटे भाई को निहारते नज़र आ रहे हैं. करीना कपूर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’मेरा वीकेंड कुछ ऐसा है..और आपका ?’ ये तस्वीर पोस्ट होते ही वायरल हो गयी और करीना कपूर को फैंस ने कमेंट भेजने शुरू कर दिए. इससे पहले भी करीना कपूर ने विमेंस डे पर अपने बेटे के साथ तस्वीर पोस्ट की थी लेकिन उसमे भी उन्होंने चेहरा छुपा दिया था.
करीना कपूर ने 21 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दूसरे बेटे को जन्म दिया था। लेकिन अब तक करीना कपूर और सैफ अली खान ने ना ही उसके नाम का खुलासा किया है और ना ही तस्वीर शेयर की है. करीना कपूर के फैंस बेबी का नाम जानने और बच्चे का चेहरे देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
अपने दूसरे बच्चे के जन्म से पहले ही करीना कपूर और सैफ अली खान नए घर में शिफ्ट हो गए थे। इससे पहले तैमूर के जन्म की तस्वीरें करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसकी वजह से तैमूर की बड़ी फैन फ़ॉलोविंग सोशल मीडिया पर हैं. तैमूर की तस्वीरों को दूसरे फिल्म स्टार्स से ज्यादा लाइक्स मिलते हैं लेकिन लगता है पटौदी परिवार इस बार अपने दूसरे बेटे को मीडिया से दूर ही रखना चाहता है इसलिए अब तक दूसरे बच्चे की तस्वीरें उन्होंने पोस्ट नहीं की हैं.
बॉलिवूडमधील रणबीर कपूर, विकी कौशल, अक्षय कुमार, शाहरुख खान यांसारखे अनेक कलाकार आहेत की जे…
रेटिंग: 3 *** रणबीर कपूर एक बार फिर एनिमल में छा गए अपने इमोशनल व…
वेगवेगळ्या छटा असलेल्या भूमिका साकारायला मिळाव्यात हे प्रत्येक कलाकाराचं स्वप्न असतं. कलाकार ती भूमिका फक्त…
‘अग, ऐकलंस का?’ असं म्हणून एखादी मैत्रीण आपल्या मैत्रिणीला आपली नणंद-भावजय, सासू-सासरे किंवा शेजारणीचं एखादं…
रणदीप हुड्डा गेल्या अनेक दिवसांपासून त्याच्या लग्नामुळे चर्चेत होता. अखेर रणदीपने 29 नोव्हेंबर रोजी त्याची…
1 दिसम्बर को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मना रहे…