छोटे परदे के मोस्ट लवेबल कपल में से एक एक्टर कुणाल वर्मा और पत्नी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने शादी के बाद अपना पहला गणगौर (15…
छोटे परदे के मोस्ट लवेबल कपल में से एक एक्टर कुणाल वर्मा और पत्नी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने शादी के बाद अपना पहला गणगौर (15 अप्रैल) मनाया. बता दें कि इस दिन गणगौर के साथ बंगाली न्यू ईयर भी था. जिसे कपल ने दोनों त्योहारों के एक साथ सेलिब्रेट किया और इन सेलिब्रेशन की प्यारी तस्वीरें कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं हैं.
एक्टर कुणाल वर्मा की पत्नी पूजा बनर्जी का शादी के बाद यह पहला गणगौर का त्योहार था. साथ बंगाली नई ईयर भी था. कपल ने इन दोनों अवसर को बड़े ही स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया. एक्टर और एक्ट्रेस ने इन सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
कुणाल वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें साझा की हैं उनमें उनकी पत्नी पूजा और बेटा कृषिव नज़र आ रहे हैं. पूजा की गोद में उनका बेटा कृषिव है, जो मुस्कुराता हुआ बहुत ही प्यारा लग रहा है.
पूजा ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है.
सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर हुए कुणाल ने अपने फैंस और फॉलोवर्स की गणगौर की शुभकामनाएं भी दीं हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा, “हैप्पी गणगौर एंड शोभा नोभो बर्षो टू ऑल”
कुणाल वर्मा ने अपने और पूजा के साथ वाली कुछ बेहद खूबसूरत और मस्ती वाली तस्वीरें भी साझा की हैं.
सेलिब्रेशन के इन फोटोज़ में कुणाल वर्मा ने वाइट कलर का लखनवी कुरता पहना हुआ है.
इन तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, ” बाबू मोशाय मुस्कुरा रहे हैं”
फेस्टिवल के इस अवसर पर उनके बेस्ट फ्रेंड्स मोनालिसा और विक्रांत भी कपल की ख़ुशी में शामिल हुए. सेलिब्रेशन के दौरान मस्ती भी खूब हुई. कुणाल ने सोशल मीडिया पर मोनालिसा और अपने डांस का एक वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में कुणाल और मोनालिसा फिल्म ‘देवदास’ के गाने ‘शीशे से शीशा टकराए…’ में डांस करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कुणाल ने कैप्शन लिखा, ‘चुन्नी बाबू और चंद्रमुखी’
इतना ही नहीं एक्ट्रेस मोनालिसा ने भी एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. जिसमें वे पूजा के साथ डांस करती हुई नज़र आ रही हैं.
अच्छी बात यह है कि ये सभी लोग इस समय कोलकाता में अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
टीवी एक्टर कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी ने पिछले साल अप्रैल 15, 2020 को शादी की थी. कुछ वक्त पहले ही पूजा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. इसकी जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी.
वीडियो और फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
एक दिन मौक़ा देखकर उसने पार्वती से कहा, "पार्वती, तुम इतनी छोटी बच्ची को बार-बार…
बेबाक गर्ल कंगना रनौत का बॉलीवुड में कई सेलेब्स के साथ छत्तीस का आंकड़ा रहता…
दिल चाहता है कभी ना बीते ये चमकीले दिन… कुछ इसी धींगामस्ती भरे अंदाज़ में…
करण जौहर की फ़िल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर रिलीज़ हुआ ही था कि फ़िल्म…
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे एलिजेब बैचलर में से एक करण जोहर की उम्र करीब 50…
ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी ड्रामेबाज़ी को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं…