Categories: TVEntertainment

बेटे कृषिव और पति कुणाल वर्मा संग पूजा बनर्जी ने सेलिब्रेट किया बंगाली न्यू ईयर और गनगौर, देखें तस्वीरें और वीडियोज़ (Puja Banerjee Celebrated Bengali New Year And Gangaur With Husband Kunal Verma-Baby Krishiv, See Photos And Videos)

छोटे परदे के मोस्ट लवेबल कपल में से एक एक्टर कुणाल वर्मा और पत्नी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने शादी के बाद अपना पहला गणगौर (15 अप्रैल) मनाया. बता दें कि इस दिन गणगौर के साथ बंगाली न्यू ईयर भी था. जिसे कपल ने दोनों त्योहारों  के एक साथ  सेलिब्रेट किया और इन सेलिब्रेशन की प्यारी तस्वीरें कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं हैं.

एक्टर कुणाल वर्मा की पत्नी पूजा बनर्जी का शादी के बाद यह पहला गणगौर का त्योहार था. साथ बंगाली नई ईयर भी था. कपल ने इन दोनों अवसर को बड़े ही स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया. एक्टर और एक्ट्रेस  ने इन सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल  मीडिया पर शेयर की  हैं.

कुणाल वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें साझा की हैं उनमें उनकी पत्नी पूजा और बेटा कृषिव नज़र आ रहे हैं. पूजा की गोद में उनका बेटा कृषिव है, जो मुस्कुराता हुआ बहुत ही प्यारा लग रहा है.

पूजा ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है.

सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर हुए कुणाल  ने अपने फैंस और फॉलोवर्स की गणगौर की शुभकामनाएं भी दीं हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा, “हैप्पी गणगौर एंड शोभा नोभो बर्षो टू ऑल”

कुणाल वर्मा ने अपने और पूजा  के साथ वाली कुछ बेहद खूबसूरत और मस्ती वाली तस्वीरें भी साझा की हैं.

सेलिब्रेशन के इन फोटोज़ में कुणाल वर्मा ने वाइट कलर का लखनवी कुरता पहना हुआ है.

इन तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, ” बाबू मोशाय मुस्कुरा रहे हैं”

फेस्टिवल के इस अवसर पर उनके बेस्ट फ्रेंड्स मोनालिसा और विक्रांत  भी कपल की ख़ुशी में शामिल हुए. सेलिब्रेशन के दौरान मस्ती भी खूब हुई. कुणाल ने सोशल मीडिया पर मोनालिसा और अपने  डांस का एक  वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में कुणाल और मोनालिसा फिल्म ‘देवदास’ के गाने ‘शीशे से शीशा टकराए…’  में डांस करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कुणाल ने कैप्शन लिखा, ‘चुन्नी बाबू और चंद्रमुखी’

इतना ही नहीं एक्ट्रेस मोनालिसा ने भी एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. जिसमें वे पूजा के साथ डांस करती हुई नज़र आ रही हैं.

अच्छी बात यह है कि ये सभी लोग इस समय कोलकाता में अपनी फैमिली  के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

टीवी एक्टर कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी ने पिछले साल अप्रैल 15, 2020  को शादी की थी. कुछ वक्त पहले ही पूजा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. इसकी जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी.

वीडियो और फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

और भी पढ़ें: बिग बुल’ एक्टर अभिषेक बच्चन ने की लोगों से मास्क पहनने की अपील, सेल्फी शेयर कर कही ये बात… (‘Big Bull’ Actor Abhishek Bachchan Urge Everyone To Wear Mask)

Poonam Sharma

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli