Categories: FILMEntertainment

#Watch: करीना कपूर खान ने शेयर की पति सैफ अली खान के साथ बड़े बेटे तैमूर की ‘ट्विनिंग एंड विनिंग’ वाली अनदेखी फोटो (Kareena Kapoor Khan Shares UNSEEN Pic Of Saif Ali Khan ‘Twinning & Winning’ With Taimur)

करीना कपूर खान बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो सुर्ख़ियों में बने रहना जानती हैं. इसलिए तो हमेशा सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने पति सैफ अली खान और बड़े बेटे तैमूर की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सैफ और उनके बेटे तैमूर ने मैचिंग हेडबैंड पहना हुआ है.

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहनेवाली पटौदी बेगम करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल डायरी के कुछ खूबसूरत पलों को शेयर करती रहती है. ये खूबसूरत पल हैं अपनी फैमिली के साथ खुशी के पलों का आनंद लेने के बारे में हैं. करीना कपूर ख़ासतौर से अपने फैंस के लिए बेटे तैमूर और नन्हे जेह की क्यूट फोटोज़ शेयर करने से लेकर और पति सैफ अली के साथ रोमांटिक तस्वीरों की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

हालिया ही एक्टर करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में हसबैंड सैफ अली खान और बड़े बेटे तैमूर की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है. इस अनदेखी फोटो में पापा और बेटे की जोड़ी मैचिंग हेडबैंड पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.

फोटो में पिता-पुत्र दोनों कैजुअल कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं. सैफ अली ब्लैक जींस और ग्रे टी-शर्ट में नज़र आ रहे हैं. जबकि छोटे नवाब ब्लैक जींस और ब्लैक टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं. फोटो का मेन अट्रैक्शन है पिता और पुत्र दोनों ही मैचिंग के रेड कलर हेडबैंड पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. पिता और पुत्र, दोनों की ये तस्वीर फैंस का दिल जीत रही है.

इन अनदेखी तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन लिखा, “ट्विनिंग और विनिंग”. बता दें  कि करीना ने  कुछ सालों तक सैफ अली खान को डेट करने के बाद साल 2012, अक्टूबर में उनसे शादी की थी. कपल के बेटे बेटे तैमूर का जन्म 20 दिसम्बर, 2016 को हुआ था, जबकि छोटे बेटे ज़ेह का जन्म इसी साल 21 फरवरी को हुआ था.

और भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput birth anniversary: सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी पर बहन श्वेता ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, सुशांत से किया ये वादा(Sushant Singh Rajput’s sister Shweta marks his birth anniversary with emotional video, makes a promise to him

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कार्तिक आर्यन- फ़िलहाल प्यार के लिए मेरे पास समय नहीं है… (Kartik Aaryan- Filhaal Pyar Ke Liye Mere Paas Samay Nahi Hai…)

कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं. इस हॉरर कॉमेडी…

November 4, 2024

९ आणि १० ऑक्टोबरला रंगणार मी होणार सुपरस्टार छोटे उस्ताद ३ चा महाअंतिम सोहळा ( The grand finale of Mi Honar Superstar Chhote Ustad 3 will be held on October 9 and 10)

स्टार प्रवाहवरील मी होणार सुपरस्टार छोटे उस्तादच्या तिसऱ्या पर्वाला प्रेक्षकांचा भरभरुन प्रतिसाद मिळत आहे. छोट्या…

November 4, 2024

भूल भुलैयाच्या सेटवर कार्तिक आर्यनला आलेला विचित्र अनुभव, मागून कोणी आलं अन्..( When Kartik Aaryan Got a Scary Feeling on Set of ‘Bhool Bhulaiyaa 3’)

बॉलिवूड अभिनेता कार्तिक आर्यन सध्या दिवाळीच्या मुहूर्तावर प्रदर्शित झालेल्या त्याच्या 'भूल भुलैया 3' या चित्रपटासाठी…

November 4, 2024

रामभक्ती आणि अयोध्या या ऐतिहासिक संदर्भात गुंफलेली कथा असलेल्या ‘मिशन अयोध्या’ चित्रपटाच्या प्रदर्शनाची तारीख घोषित (Release Date of “Mission Ayodhya” Announced : This Marathi Film Has Historical Reference)

दिवाळीच्या मंगलमय वातावरणात, मराठी चित्रपटसृष्टीतील एका अत्यंत महत्त्वाकांक्षी चित्रपटाने विलक्षण कुतूहल निर्माण केले आहे. समीर…

November 4, 2024
© Merisaheli