Categories: FILMEntertainment

पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों तैमूर-जेह के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए स्विट्जरलैंड पहुंची करीना कपूर, बोली- अपनी फेवरेट जगह पहुंचने के लिए करना पड़ा 3 साल इंतजार… (Kareena Kapoor Reaches Switzerland With Saif And Kids For New Year Celebrations, Says ‘Waited 3 Years For You…)

हाल में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बाद करीना कपूर अपने हसबैंड सैफ अली खान और दोनों बच्चों के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए स्विट्ज़रलैंड पहुंच गई हैं.  इस बार एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली के साथ नया साल मनाने का प्लान स्विटजरलैंड के गस्ताद में किया है. लगभग 3 साल बाद करीना कपूर और सैफ अली अपने फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन पर वेकेशन के लिए गए हैं.

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए करीना कपूर अपने पति सैफ अली और बच्चों- तैमूर अली और जेह के साथ अपने फेवरेट हॉलिडे स्पॉट गस्ताद पहुँच चुकी हैं.  गस्ताद, स्विट्ज़रलैंड के स्विस एल्प्स में हैं. कोरोना के कारण सैफीना अपने फेवरेट हॉलिडे स्पॉट पर नहीं जा पा रहे थे.

बता दें कि करीना काफी समय से अपने फेवरेट डेस्टिनेशन गस्ताद जाना चाहती थी, लेकिन कभी कोरोना तो कभी वर्क कमिटमेंट्स के चलते नहीं जा पा रही थीं. करीबन तीन साल के बाद करीना को फैमिली के साथ यहां जाने का मौका मिला है.

इस बार करीना कपूर और सैफ अली खान ने घर पर ही अपने बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया। यहां तक की कपल ने हर साल कपूर खानदान में होने वाले एनुअल क्रिसमस टू गेट टूगेदर में भी शामिल नहीं हुए.  लेकिन अब सैफिना नए साल 2023 का वेलकम करने के लिए तैयार है.

करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने फेवरेट डेस्टिनेशन गस्ताद की एक झलक भी दिखाई है, गस्ताद  वहीँ जगह हैं जहां करीना अपनी फॅमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वाली हैं.

फोटो शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन भी लिखा- 3 साल के इंतजार के बाद यहां पहुंचे हैं. पहले कोरोनो की वजह से करीना यहां नहीं आ पाई थीं, फिर  पिछले साल प्रेग्नेंट होने के कारण वे अपने फेवरेट प्लेस गस्ताद  नहीं आ पाईं

जानकारी के लिए बता दें कि 2019 में  करीना कपूर गस्ताद  वेकेशन के लिए गई थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात वरुण धवन, नताशा दलाल, अनुष्का शर्मा विराट कोहली से हुई थी. गस्ताद  बॉलीवुड स्टार्स का फेवरेट डेस्टिनेशन है, यहां पर बॉलीवुड सेलेब्स वेकेशन के लिए आते रहते हैं. और अब करीना कपूर भी अपनी परिवार के साथ न्यू ईयर सेलेब्रेट करने के लिए पहुंची हैं. 

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli