Categories: FILMEntertainment

करिश्मा तन्ना और वरुण बंगरा हुए एक-दूजे के, सामने आई शादी के बंधन में बंधे दूल्हा-दुल्हन की पहली तस्वीर और वीडियोज़, आप भी देखें (Karishma Tanna Ties The Knot With Varun Bangera, See Bride And Groom’s First Photos, Videos From The Wedding)

टीवी इंडस्ट्री की पॉप्युलर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने लॉन्गटर्म बॉय फ्रेंड के साथ वरुण बंगरा के साथ में शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. कपल की शादी के इस इस अंतरंग समारोह में केवल फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही उपस्थित थे. और अब करिश्मा तन्ना और वरुण बंगरा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने 5 फरवरी को करीबी फ्रेंड्स और फैमिली मेंम्बर्स की मौजूदगी में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड वरुण बंगरा के साथ सात फेरे ले लिए हैं. शादी में आए मेहमानों में से एक बॉलीवुड के लोकप्रिय कोरियाग्राफर टेरेंट्स लेविस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में मिस्टर एंड मिसेस बंगरा का इंट्रोडक्शन देते हुए टेरेंस ने कैप्शन लिखा, “और बस करिश्मा की शादी वरुण से हो गई.”

टेरेंस ने न्यूली वेड्स को लाइफ के इस न्य चैप्टर की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं.

टेरेंस ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें करिश्मा और वरुण अपनी शादी का केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. और बैकग्राउंड में “दिन शगना” गाना चल रहा था.

 आइए देखते है करिश्मा तन्ना और वरुण बंगरा की शादी की तस्वीरें और वीडियोज़

और भी पढ़ें: मंगेतर की इस हरकत से क्यों चौंक गई करिश्मा तन्ना, देखें वीडियो.. (Why Karishma Tanna was shocked by this act of fiance, Watch Video..

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli