Entertainment

आलिया भट्ट को नहीं, इस एक्ट्रेस को अपनी भाभी बनाना चाहती थीं करिश्मा कपूर, लेकिन रणबीर कपूर संग नहीं बन सकी बात (Karisma Kapoor Wanted to Make This Actress Her Bhabhi, Not Alia Bhatt, But Things Could Not Work Out with Ranbir Kapoor)

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और इंडस्ट्री की सबसे कामयाब एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बाद से अपनी मैरिड लाइफ को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. रणबीर और आलिया की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और मोस्ट रोमांटिक जोड़ियों में से एक माना जाता है. यह कपल अपने प्यार के पलों को हमेशा यादगार बनाने की कोशिश में जुटा रहता है. बेशक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने करीब 5 साल की डेटिंग के बाद शादी की है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), आलिया भट्ट के बजाय इंडस्ट्री की किसी और ही एक्ट्रेस को अपनी भाभी बनाना चाहती थीं, लेकिन रणबीर के साथ उनकी बात नहीं बन सकी. आखिर कौन है वो एक्ट्रेस आइए जानते हैं.

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि आलिया भट्ट से पहले रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को डेट कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने साल 2007 में अपनी पहली फिल्म ‘सांवरिया’ की शूटिंग के दौरान सोनम कपूर को भी डेट किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर के साथ सोनम का रिश्ता ज्यादा टाइम तक नहीं चल पाया, लेकिन वो उनकी चचेरी बहनों करिश्मा कपूर और करीना कपूर की दोस्त बनी रहीं. यह भी पढ़ें: पापा रणबीर कपूर का इंतजार करती हुई दिखी नन्ही राहा कपूर, बेबी गर्ल की क्यूट स्माइल ने चुराया फैंस का दिल, राहा को बताया ऋषि कपूर और आलिया भट्ट की कार्बन कॉपी (Raha Kapoor is All Smiles As She waits for daddy Ranbir Kapoor, Fans Call Her Carbon Copy Of Rishi Kapoor And Alia Bhatt )

खुद सोनम कपूर ने एक बार खुलासा किया था कि करिश्मा कपूर चाहती थीं कि वो उनकी भाभी बनें और उनकी शादी रणबीर कपूर से हो, पर ऐसा नहीं हो सका. आपको बता दें कि करीना और सोनम ने ‘वीरे दी वेडिंग’ में साथ का काम किया था और उस दौरान उनकी बॉन्डिंग को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. उसी दौरान सोनम और करीना करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 5’ में भी साथ पहुंची थीं.

करण जौहर ने शो में सोनम कपूर से पूछा था कि क्या उन्होंने कभी रणबीर कपूर से शादी करने और करीना की भाभी बनने के बारे में सोचा था? इस सवाल का जवाब देते हुए सोनम ने कहा कि करिश्मा हमेशा से चाहती थीं कि वो रणबीर से शादी करें, लेकिन वह और रणबीर सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. बता दें कि सोनम ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी कर ली, जिसके बाद वो एक बेटे की मां बनीं, जिसका नाम वायु आहूजा है.

वहीं हाल ही में रणबीर कपूर ने एक पॉडकास्ट में अपने स्टेटमेंट से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. एक्टर ने कहा कि उन्होंने दो कामयाब एक्ट्रेसेस को डेट किया, लेकिन उन्हें धोखेबाज करार दिया गया. दरअसल, रणबीर बगैर नाम लिए कैटरीना और दीपिका की बात कर रहे थे, जिनके साथ वो रिलेशनशिप में रह चुके हैं.

कैटरीना कैफ से ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर की मुलाकात आलिया भट्ट से साल 2018 में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसमें आलिया और रणबीर की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर ने अपनी बुआ रिद्धिमा कपूर साहनी को दिया क्यूट नाम, इस नाम से बुलाती है बेबी गर्ल अपनी बुआ को (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt’s Daughter Raha Has A Cute Name For Aunt Riddhima Kapoor Sahni)

गौरतलब है कि लंबी डेटिंग के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 को शादी कर ली, फिर शादी के दो महीने बाद ही कपल ने प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट कर दी. आलिया ने 6 नवंबर 2022 को बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने राहा रखा है. बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर ‘एनिमल पार्क’, ‘रामायण’ और ‘लव एंड वॉर’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

दिशा परमारने शेअर केले नव्यासोबतचे गोड फोटो, मायलेकीची जोडी पाहून खुश झाले प्रेक्षक (Disha Parmar Shares Cutest Pics With Daughter Navya, Writes – Main Aur Meri Parchhai)

'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…

February 14, 2025

छावाच्या सेटवरुन या दोन गोष्टी घेऊन गेला विकी कौशल, कतरिनाही झाली खुश (Vicky Kaushal Revealed Katrina Kaif As Happy When He Brought This Home From Chhaava Sets )

विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…

February 14, 2025

शेवटच्‍या क्षणी व्‍हॅलेंटाइन्‍स डेचे नियोजन करत आहात? व्हिसाच्‍या या टिप्‍सचा वापर करा (Planning a last-minute Valentine’s Day? Use these visa tips)

परिपूर्ण व्‍हॅलेंटाइन्‍स डे गेटवेचे नियोजन करण्‍यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्‍स…

February 14, 2025

“बाईपण भारी देवा” महिला दिनाच्या दिवशी पुन्हा येणार प्रेक्षकांच्या भेटीस! सिनेमागृहांत re -release होणारा पहिला वहिला मराठी चित्रपट! ( Baipan Bhari Deva Movie Rerelease In theater At Womans Day)

जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…

February 14, 2025

चिकी चिकी बुबूम बुम सिनेमात प्राजक्ता माळीचा अनोखा अंदाज ( prajakta mali new movie chiki chiki bubum boom With Swapnil Joshi And Prarthana Behere)

अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…

February 14, 2025

रिश्ते को कैसे बचाएं एक्पायरी डेट से (How To Save A Relationship From Expiry Date)

मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…

February 14, 2025
© Merisaheli