रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर ने सिर्फ़ अपने मम्मी-पापा और दादी नीतू सिंह की लाड़ली है, बल्कि अपनी बुआ रिद्धिमा साहनी कपूर के दिल के काफी करीब है. हाल ही में रिद्धिमा कपूर ने अपनी भतीजी राहा कपूर के बारे में खुलकर बात करते हुए बताया कि राहा कपूर का फेस अपनी मम्मी आलिया भट्ट और दिवंगत पिता ऋषि कपूर से मिलता है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर ने सिर्फ इंडस्ट्री की मोस्ट एडोरेबल सेलिब्रिटी किड्स में से एक है, बल्कि पपराजी की फेवरेट स्टार किड है. हाल ही में दिवंगत एक्टर ऋषि और नीतू सिंह की बेटी रिद्धिमा कपूर ने इस बात का खुलासा किया कि राहा कपूर उनकी फैमिली में खुशियां और ढेर सारा प्यार लेकर आई है. रिद्धिमा ने ये भी बताया कि बेबी राहा उन्हें किस नाम से बुलाती है.
यूके बेस्ड रेडियो जॉकी अनुष्का अरोड़ा को दिए एक इंटरव्यू में रिद्धिमा ने बताया - मैं चाहती हूं कि समारा रणबीर को मामू या अंकल कहकर बुलाए. न की मामा जी. जबकि रणवीर चाहता है कि समारा उसे आरके कहकर बुलाए. वैसे ही राहा उन्हें बुआ नहीं बल्कि बू कहकर बुलाती है. वह बहुत ही क्यूट है. राहा उन्हें स्ट्रॉबेरी जैसी लगती है.
बता दें कि रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी दिल्ली में रहती हैं और राहा मुंबई में रहती है. इसलिए रिद्धिमा कभी कभी ही राहा से मिल पाती हैं. लेकिन वीडियो कॉल पर उनकी लगभग रोज़ बात होती है. फेस से राहा रिद्धिमा को पहचानती हैं.
राहा के बारे में और बात करते हुए रिद्धिमा कहती है कि राहा को मेरा डॉग भी बहुत पसन्द है. मेरे डॉग का नाम किलियन है, उसे किलियन बोलना नहीं आता है. राहा उसे किली बू, किली बू कहती है.ऐसा बोलते हुए राहा बहुत क्यूट लगती है. मेरा दिल पिघल जाता है. कभी कभी तो राहा समारा जैसी लगती है.
रिद्धिमा ने यह भी कहा कि कितनी अजीब बात है समारा काफी हद तक रणबीर जैसी दिखती है. वो मेरे भाई, मम्मी, पापा और पति का मिक्स कॉम्बिनेशन लगा है. जबकि राहा कुछ कुछ आलिया जैसी और कुछ कुछ मेरे पापा जैसी लगती है.