बॉलीवुड की फेवरेट स्टार राहा कपूर की स्माइल लगातार फैंस का दिल चुरा रही है. हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लिटिल मंचकीन राहा कपूर को आज सुबह अपने पापा के साथ स्पॉट हुई.
एनिमल एक्टर रणबीर कपूर अपनी बिजी वर्क शेड्यूल में वक्त निकालकर अपनी बेटी राहा कपूर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर एक्टर पेरेंटिंग गोल सेट कर रहे हैं.
नितीश तिवारी की एपिक ड्रामा रामायण में बिजी एक्टर रणबीर कपूर और राहा कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में राहा अपने घर के बाहर घूमते हुए अपने पापा रणबीर कपूर का वेट करते हुए दिखाई दे रही हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते है कि राहा के चारों तरफ लोग उसे घेरे हुए है. और नन्ही राहा हाथ हिलाती हुई अपने पापा रणबीर को ढूंढ रही है.
तभी अचानक से रणबीर आ जाते हैं और अपने पापा को देखकर राहा मुस्कुराने लगती है. बाद में रणबीर कपूर बेबी राहा बिल गोद में उठा लेते हैं और दोनों एक दूसरे को देखकर खुश होते हैं.
इस वीडियो में राहा कपूर वाइट टी शर्ट-ब्राउन शॉर्ट्स और पिंक शू पहने हुए बहुत प्यारी लग रही है. जबकि रणबीर कपूर ग्रे टी शर्ट के साथ मैचिंग पैंट्स और मैचिंग कैप पहने हुए हैंडसम लग रहे हैं.
इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो पर फैंस अपना प्यार दिखा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - असल में राहा अपनी मम्मी आलिया जैसी लगबराही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- asl men राहा ऋषि कपूर के जैसी दिख रही है.
एक और फैन ने पिन आउट करते हुए लिख है कि ओ माय गॉड ये तो चलना भी सीख गई. एक और यूजर ने लिखा है कि राहा कपूर आलिया भट्ट और ऋषि कपूर को कॉर्बन कॉपी हैं. साथ में यूजर ने हार्ट शेप आई और हार्ट हाथ और किस वाले इमोजी बनाए हैं.
एक और यूजर ने लिखा है कि भाई इनके बच्चे इतनी जल्दी कैसे बड़े हो जाते हैं.