Categories: TVEntertainment

कसौटी ज़िंदगी की-2 फेम साहिल आनंद ने किया पत्नी रजनीत की फर्स्ट प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट, फैंस ने पूछा, ‘शादी कब…?’ (Kasautii Zindagii Kay-2 Fame Sahil Anand Announced His Wife Rajneet’s First Pregnancy, Fans Ask ‘Shadi Kab…?’)

टीवी शो कसौटी ज़िंदगी की फेम एक्टर साहिल आनंद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी रजनीत मोंगा की प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की. बता दें कि एक्टर साहिल आनंद और उनकी पत्नी रजनीत पहली बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं.

छोटे परदे के मोस्ट पॉप्युलर शो कसौटी ज़िंदगी की-2 के एक्टर साहिल आनंद और उनकी वाइफ रजनीत मोंगा बहुत जल्द ही अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. एक्टर साहिल ने अपनी खुश खबरी को फैंस के साथ साझा करने के लिए सोशल मीडिया की मदद ली है. बता दें कि साहिल आनंद और रजनीत मोंगा दिसंबर 2011  में शादी के बंधन में बंधे थे.

साहिल आनंद ने घोषणा की पत्नी की प्रेगनेंसी की

साहिल आनंद ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी रजनीत के साथ वाली एक खूबसूरत पोस्ट की है. इस तस्वीर में साहिल पत्नी राजनीत के बेबी बंप को दोनों हाथों से पकडे हुए हैं. फोटो के ऊपर फोटो  “जल्द आने वाला है”  लिखा है. इस मनमोहक तस्वीर को शेयर करते हुए साहिल ने कैप्शन लिखा, “लव” साथ में. यह तस्वीर रजनीत की गोद भराई की रस्म की है. 

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर  शेयर की इस फोटो में साहिल आनंद और उनकी पत्नी पिंक कलर के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. फैंस को साहिल और उनकी पत्नी का ये अंदाज बहुत लुभा आ रहा है। तस्वीर के बैक राउंड में बहुत सुंदर डेकोरेशन की गई है. उनके पीछे ढ़ेर सारे बलून्स और टैडी बीयर रखे हुए हैं.

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

फैंस  की जानकारी के बता दें कि साहिल ने टीवी सीरियल कसौटी ज़िंदगी 2 में निवेदिता  किरदार निभाने वाली पूजा बनर्जी के पति की भूमिका निभाई थी. साहिल ने रोडीज़ 4 से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उसके बाद साहिल ने टीवी शो ससुराल सिमर का और मेरा नाम करेगी रोशन में भी अभिनय किया. साहिल ने टीवी के सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 10’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में भी हिस्सा लिया था. टीवी शोज़ के साथ-साथ साहिल ने कुछ फिल्मों जैसे स्टूडेंट ऑफ द ईयर 1 और 2 में भी काम किया है.

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

हाल ही में ज्योत्स्ना चंडोला, किश्वर मर्चेंट, वृंदा  दौड़ा और सिंगर श्रेया घोषाल ने भी अपने पहले बच्चे के आने की गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया  पर साझा किया  है. इस गुड न्यूज़ को शेयर करने के बाद फैंस उन्हें कमेंट कर बधाई दे रहे है.

फैंस ही नहीं साहिल और उनकी पत्नी रजनीत को बधाई और शुमकामनाएँ देने वालों में टी इंडस्ट्री की अनेक सेलेब्स भी हैं. उनकी विश करने वालों  में करण पटेल, करण ग्रोवर, किश्वर मर्चेंट, आमना शरीफ, विकास गुप्ता, वाहबीज दोराबजी, अभिषेक कपूर का नाम शामिल है. बता दें कि साहिल आनंद और राजनीत ने साल 2011 में शादी की थी। शादी के 10 साल बाद साहिल आनंद पिता बनने जा रहे हैं.

और भी पढ़ें : करणवीर बोहरा के माता-पिता ने ली कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़, एक्टर ने फैन्स से की यह अपील (Karanvir Bohra Shares Pic of His Parents Getting COVID-19 Vaccine, Actor Urges Fans To Do The Same)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli