Categories: TVEntertainment

कसौटी ज़िंदगी की-2 फेम साहिल आनंद ने किया पत्नी रजनीत की फर्स्ट प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट, फैंस ने पूछा, ‘शादी कब…?’ (Kasautii Zindagii Kay-2 Fame Sahil Anand Announced His Wife Rajneet’s First Pregnancy, Fans Ask ‘Shadi Kab…?’)

टीवी शो कसौटी ज़िंदगी की फेम एक्टर साहिल आनंद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी रजनीत मोंगा की प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की. बता दें कि एक्टर साहिल आनंद और उनकी पत्नी रजनीत पहली बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं.

छोटे परदे के मोस्ट पॉप्युलर शो कसौटी ज़िंदगी की-2 के एक्टर साहिल आनंद और उनकी वाइफ रजनीत मोंगा बहुत जल्द ही अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. एक्टर साहिल ने अपनी खुश खबरी को फैंस के साथ साझा करने के लिए सोशल मीडिया की मदद ली है. बता दें कि साहिल आनंद और रजनीत मोंगा दिसंबर 2011  में शादी के बंधन में बंधे थे.

साहिल आनंद ने घोषणा की पत्नी की प्रेगनेंसी की

साहिल आनंद ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी रजनीत के साथ वाली एक खूबसूरत पोस्ट की है. इस तस्वीर में साहिल पत्नी राजनीत के बेबी बंप को दोनों हाथों से पकडे हुए हैं. फोटो के ऊपर फोटो  “जल्द आने वाला है”  लिखा है. इस मनमोहक तस्वीर को शेयर करते हुए साहिल ने कैप्शन लिखा, “लव” साथ में. यह तस्वीर रजनीत की गोद भराई की रस्म की है. 

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर  शेयर की इस फोटो में साहिल आनंद और उनकी पत्नी पिंक कलर के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. फैंस को साहिल और उनकी पत्नी का ये अंदाज बहुत लुभा आ रहा है। तस्वीर के बैक राउंड में बहुत सुंदर डेकोरेशन की गई है. उनके पीछे ढ़ेर सारे बलून्स और टैडी बीयर रखे हुए हैं.

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

फैंस  की जानकारी के बता दें कि साहिल ने टीवी सीरियल कसौटी ज़िंदगी 2 में निवेदिता  किरदार निभाने वाली पूजा बनर्जी के पति की भूमिका निभाई थी. साहिल ने रोडीज़ 4 से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उसके बाद साहिल ने टीवी शो ससुराल सिमर का और मेरा नाम करेगी रोशन में भी अभिनय किया. साहिल ने टीवी के सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 10’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में भी हिस्सा लिया था. टीवी शोज़ के साथ-साथ साहिल ने कुछ फिल्मों जैसे स्टूडेंट ऑफ द ईयर 1 और 2 में भी काम किया है.

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

हाल ही में ज्योत्स्ना चंडोला, किश्वर मर्चेंट, वृंदा  दौड़ा और सिंगर श्रेया घोषाल ने भी अपने पहले बच्चे के आने की गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया  पर साझा किया  है. इस गुड न्यूज़ को शेयर करने के बाद फैंस उन्हें कमेंट कर बधाई दे रहे है.

फैंस ही नहीं साहिल और उनकी पत्नी रजनीत को बधाई और शुमकामनाएँ देने वालों में टी इंडस्ट्री की अनेक सेलेब्स भी हैं. उनकी विश करने वालों  में करण पटेल, करण ग्रोवर, किश्वर मर्चेंट, आमना शरीफ, विकास गुप्ता, वाहबीज दोराबजी, अभिषेक कपूर का नाम शामिल है. बता दें कि साहिल आनंद और राजनीत ने साल 2011 में शादी की थी। शादी के 10 साल बाद साहिल आनंद पिता बनने जा रहे हैं.

और भी पढ़ें : करणवीर बोहरा के माता-पिता ने ली कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़, एक्टर ने फैन्स से की यह अपील (Karanvir Bohra Shares Pic of His Parents Getting COVID-19 Vaccine, Actor Urges Fans To Do The Same)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

बर्लिन इंटरनॅशनल फेस्टिव्हलमध्ये प्रिमियर झालेला ‘घात’ हा मराठी चित्रपट आता प्रदर्शनाच्या मार्गावर (Marathi Movie “Ghaat” is Slated For Release: It Was Premiered In Berlin International Film Festival)

अत्यंत प्रतिष्ठेच्या अशा बर्लिन फिल्म फेस्टिव्हलमध्ये ज्याचा वर्ल्ड प्रीमियर दिमाखात पार पडला तो, छत्रपाल निनावे…

September 16, 2024

एअरपोर्टवर आजीला पाहताच खुश झाली राहा, आईच्या कडेवर बसून टाळ्या वाजूवन दिलं स्मित हास्य (Seeing Grandmother Neetu Kapoor at Airport, Little Raha Started Clapping with Joy)

रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांची छोटी मुलगी राहा कपूर ही त्या प्रसिद्ध स्टार किड्सपैकी…

September 16, 2024

पहचानें एकतरफ़ा प्यार के सिग्नल्स (Recognize The Signals Of One-Sided Love)

ज़िंदगी में हर कोई कभी-न-कभी इस दौर से गुज़रता है, जब ’कोई’ हमें बहुत अच्छा…

September 16, 2024

कॅन्सर ट्रिटमेंटच्या दरम्यान हिना खानने केलं ब्रायडल लूकमध्ये रॅम्प वॉक, चाहते करतायत कौतुक (Hina Khan Stuns In A Bridal Look As She Walks The Ramp Amid Breast Cancer Treatment)

टीव्ही अभिनेत्री हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कॅन्सरवर उपचार घेत आहे. एवढ्या वेदना आणि त्रासातून…

September 16, 2024
© Merisaheli