Categories: FILMTVEntertainment

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कश्मीरा शाह को बताया था बुरी बहू, तो अब कश्मीरा ने सुनीता को कह डाला ‘क्रूर सास’ (Kashmera Shah Hits Back Govinda’s Wife Sunita Ahuja, Calls Her Cruel Mother-In-Law)

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक विवाद रुकने का नाम नहीं के रहा, जहां इस मामले में खुद गोविंदा और कृष्णा चुप्पी सधे हुए हैं वहीं इन दोनों की पत्नियां एक-दूसरे पर लगातार वार-पलटवार करने से पीछे नहीं हट रहीं!

सुनीता ने कुछ समय पहले ही कश्मीरा के लिए कहा था कि घर में लड़ाइयां तब शुरू होती हैं जब आप बुरी बहू ले आते हो, अब इस पर कश्मीरा का रीऐक्शन आया है. कश्मीरा ने ट्वीट करते हुए बिना किसी का नाम लिए सुनीता पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- काम के सिलसिले में बाहर ट्रिप पर थी. लौटने पर देख-पढ़ रही हूं कि कुछ लोग हमारे परिवार के झगड़े में हाथ धो रहे हैं. एक स्टेटमेंट पढ़ते हुए मेरे बेटे ने मुझसे पूछा कि बुरी बहू क्या होती है? तो मैंने कहा, बुरी बहू वो होती है जिसे क्रूर सास मिली होती है.

ये विवाद तब दोबारा शुरू हुआ जब कपिल शर्मा शो में गोविंदा पत्नी संग पहुंचे थे और कृष्णा उस एपिसोड में नहीं थे. कृष्णा ने कहा था कि दोनों लोग एक मंच साझा नहीं करना चाहते. इसके बाद सुनीता लगातार बयान दे रही हैं कि कृष्णा को बेटे की तरह पाल-पोसकर बड़ा किया और अब वो बदतमीज़ कर रहा है ताकि पब्लिसिटी मिले. सुनीता ने ये तक कह दिया था कि वो उम्रभर कृष्णा की शकल नहीं देखेंगी और उनके जीते जी अब ये विवाद ख़त्म नहीं होगा.

और वाक़ई ऐसा लग रहा है कि ये विवाद न जाने ख़त्म होगा भी कि नहीं. कृष्णा की बहन आरती ने भी अपना दर्द बयान किया था कि इस झगड़े में वो गेहूं में घुन की तरह पिस रही हैं और मामा उनसे भी बात नहीं करते!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी के एक्स हस्बैंड अभिनव कोहली को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी बेटे रेयांश से मिलने की इजाज़त! (Shweta Tiwari’s Estranged Husband Abhinav Kohli Gets Court’s Permission To Meet His Son Reyaansh)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025

वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…

April 12, 2025
© Merisaheli