गोविंदा और कृष्णा अभिषेक विवाद रुकने का नाम नहीं के रहा, जहां इस मामले में खुद गोविंदा और कृष्णा चुप्पी सधे हुए हैं वहीं इन दोनों की पत्नियां एक-दूसरे पर लगातार वार-पलटवार करने से पीछे नहीं हट रहीं!
सुनीता ने कुछ समय पहले ही कश्मीरा के लिए कहा था कि घर में लड़ाइयां तब शुरू होती हैं जब आप बुरी बहू ले आते हो, अब इस पर कश्मीरा का रीऐक्शन आया है. कश्मीरा ने ट्वीट करते हुए बिना किसी का नाम लिए सुनीता पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- काम के सिलसिले में बाहर ट्रिप पर थी. लौटने पर देख-पढ़ रही हूं कि कुछ लोग हमारे परिवार के झगड़े में हाथ धो रहे हैं. एक स्टेटमेंट पढ़ते हुए मेरे बेटे ने मुझसे पूछा कि बुरी बहू क्या होती है? तो मैंने कहा, बुरी बहू वो होती है जिसे क्रूर सास मिली होती है.
ये विवाद तब दोबारा शुरू हुआ जब कपिल शर्मा शो में गोविंदा पत्नी संग पहुंचे थे और कृष्णा उस एपिसोड में नहीं थे. कृष्णा ने कहा था कि दोनों लोग एक मंच साझा नहीं करना चाहते. इसके बाद सुनीता लगातार बयान दे रही हैं कि कृष्णा को बेटे की तरह पाल-पोसकर बड़ा किया और अब वो बदतमीज़ कर रहा है ताकि पब्लिसिटी मिले. सुनीता ने ये तक कह दिया था कि वो उम्रभर कृष्णा की शकल नहीं देखेंगी और उनके जीते जी अब ये विवाद ख़त्म नहीं होगा.
और वाक़ई ऐसा लग रहा है कि ये विवाद न जाने ख़त्म होगा भी कि नहीं. कृष्णा की बहन आरती ने भी अपना दर्द बयान किया था कि इस झगड़े में वो गेहूं में घुन की तरह पिस रही हैं और मामा उनसे भी बात नहीं करते!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…
छोटे पर्दे पर 'शक्तिमान' बने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में दिए अपने…
- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…
पिछले दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan) को एक फैमिली…