गोविंदा और कृष्णा अभिषेक विवाद रुकने का नाम नहीं के रहा, जहां इस मामले में खुद गोविंदा और कृष्णा चुप्पी सधे हुए हैं वहीं इन दोनों की पत्नियां एक-दूसरे पर लगातार वार-पलटवार करने से पीछे नहीं हट रहीं!
सुनीता ने कुछ समय पहले ही कश्मीरा के लिए कहा था कि घर में लड़ाइयां तब शुरू होती हैं जब आप बुरी बहू ले आते हो, अब इस पर कश्मीरा का रीऐक्शन आया है. कश्मीरा ने ट्वीट करते हुए बिना किसी का नाम लिए सुनीता पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- काम के सिलसिले में बाहर ट्रिप पर थी. लौटने पर देख-पढ़ रही हूं कि कुछ लोग हमारे परिवार के झगड़े में हाथ धो रहे हैं. एक स्टेटमेंट पढ़ते हुए मेरे बेटे ने मुझसे पूछा कि बुरी बहू क्या होती है? तो मैंने कहा, बुरी बहू वो होती है जिसे क्रूर सास मिली होती है.
ये विवाद तब दोबारा शुरू हुआ जब कपिल शर्मा शो में गोविंदा पत्नी संग पहुंचे थे और कृष्णा उस एपिसोड में नहीं थे. कृष्णा ने कहा था कि दोनों लोग एक मंच साझा नहीं करना चाहते. इसके बाद सुनीता लगातार बयान दे रही हैं कि कृष्णा को बेटे की तरह पाल-पोसकर बड़ा किया और अब वो बदतमीज़ कर रहा है ताकि पब्लिसिटी मिले. सुनीता ने ये तक कह दिया था कि वो उम्रभर कृष्णा की शकल नहीं देखेंगी और उनके जीते जी अब ये विवाद ख़त्म नहीं होगा.
और वाक़ई ऐसा लग रहा है कि ये विवाद न जाने ख़त्म होगा भी कि नहीं. कृष्णा की बहन आरती ने भी अपना दर्द बयान किया था कि इस झगड़े में वो गेहूं में घुन की तरह पिस रही हैं और मामा उनसे भी बात नहीं करते!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन…
बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…
डायरेक्टर नितेश तिवारी (Director Nitesh Tiwari) की बहुचर्चित फिल्म 'रामायण' में माता कौशल्या का रोल…
उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…
- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…