Categories: FILMTVEntertainment

अमिताभ बच्चन के मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें देख दीवाने हो जाएंगे आप, बिग बी ने खुद शेयर की थ्रोबैक फोटो (You Will Go Crazy Seeing The Pictures Of Amitabh Bachchan’s Modeling Days, Big B Himself Shared The Throwback Photo)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की दुनिया दीवानी है. उम्र के इस पड़ाव पर भी वो किसी यंग एक्टर्स से भी कम नहीं हैं. उनके पास फिल्मों की लंबी कतार है. यू ही नहीं वो शहंशाह कहलाते हैं. आज के समय में भी हर फिल्म मेकर अपनी फिल्म में इस महान सुपरस्टार को कास्ट करने की ख्वाहिश रखते हैं. अपने जवानी के दिनों में तो क्या लड़कियां लड़के भी उनके कायल थे. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक्टिंग तो शानदार है ही, साथ ही उनकी दमदार पर्सनालिटी और वजनदार आवाज़ के सामने बड़े से बड़ा स्टार भी बौना नज़र आने लगता है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बिग बी ने अपने मॉडलिंग के दिनों की थ्रोबैक फोटे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि वो काफी स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रहे हैं. उनके खड़े रहने का अंदाज़ हर किसी को दीवाना बना रहा है. बिग बी के इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार की बरसात करने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें : KBC: जैकी श्रॉफ ने बताया कहां से सीखी भीडू भाषा, जवाब सुन चौंक गए बिग बी (KBC: Jackie Shroff Told From Where He Learned The ‘Bhidu’ Language, Big B Was Shoked To Hear The Answer)

अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कैप्शन में लिखा है, “ऐसे दिनों में वापस आना बहुत अच्छा होगा…लेकिन” बिग बी के इस कैप्शन और तस्वीर से ऐसा लगता है मानो वो अपने पुराने दिनों को काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं. वो अपने पुराने दिनों में लौटकर फिर से वहीं ज़िंदगी जीना चाहे हैं, लेकिन अफसोस कि ऐसा हो नहीं सकता.

ये भी पढ़ें : जब अमिताभ बच्चन संग KBC 13 में कंटेस्टेंट ने किया फ्लर्ट, बिग बी बोले- शो बंद कीजिए (When The Contestant Flirted With Amitabh Bachchan In KBC 13, Big B Said- Stop The Show)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अपने चहीते मेगास्टार की इस तस्वीर पर उनके चाहने वाले जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने लिखा है, “I really appreciate you for your hard work and you are such a nice person.” तो वहीं एक दूसरे फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा है, “यूं ही नहीं लोग दीवाने हैं आपके.” वहीं किसी ने तो ये भी लिख डाला कि, “यूं ही रेखा जी थोड़ी न दीवानी थी.”

ये भी पढ़ें : तो इस मजबूरी में अमिताभ बच्चन ने किया था पान मसाला का विज्ञापन, खुद बताई वजह (So In This Compulsion, Amitabh Bachchan Did The Advertisement Of Pan Masala, The Reason Given Himself)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरलब है कि इन दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं. इस शो का हर सीजन जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करता है. इस टीवी शो के अलावा हाल ही में उनकी फिल्म ‘चेहरे’ रिलीज हुई थी, जिसमें बिग बी के साथ रिया चक्रवर्ती और इमरान हाशमी भी नज़र आए थे. उनके अपमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’, ‘मेडे’, ‘बटरफ्लाई’, ‘गुडबाय’ और नाग अश्विन की फिल्म शामिल है.

Khushbu Singh

Recent Posts

कविता- निःशब्द (Poem- Nishabd)

न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…

September 29, 2024

कहानी- कुंठा (Short Story- Kuntha)

यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…

September 29, 2024

सुष्मिता सेन से लेकर सैफ अली खान तक, हार्ट अटैक को मात देकर जिंदगी की जंग जीत चुके हैं ये मशहूर सितारे (From Sushmita Sen to Saif Ali Khan, These Famous Stars Have Won Battle of Life by Defeating Heart Attack)

ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…

September 29, 2024
© Merisaheli