बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की दुनिया दीवानी है. उम्र के इस पड़ाव पर भी वो किसी यंग एक्टर्स से भी कम नहीं हैं. उनके पास फिल्मों की लंबी कतार है. यू ही नहीं वो शहंशाह कहलाते हैं. आज के समय में भी हर फिल्म मेकर अपनी फिल्म में इस महान सुपरस्टार को कास्ट करने की ख्वाहिश रखते हैं. अपने जवानी के दिनों में तो क्या लड़कियां लड़के भी उनके कायल थे. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक्टिंग तो शानदार है ही, साथ ही उनकी दमदार पर्सनालिटी और वजनदार आवाज़ के सामने बड़े से बड़ा स्टार भी बौना नज़र आने लगता है.
बिग बी ने अपने मॉडलिंग के दिनों की थ्रोबैक फोटे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि वो काफी स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रहे हैं. उनके खड़े रहने का अंदाज़ हर किसी को दीवाना बना रहा है. बिग बी के इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार की बरसात करने में लगे हैं.
अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कैप्शन में लिखा है, “ऐसे दिनों में वापस आना बहुत अच्छा होगा…लेकिन” बिग बी के इस कैप्शन और तस्वीर से ऐसा लगता है मानो वो अपने पुराने दिनों को काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं. वो अपने पुराने दिनों में लौटकर फिर से वहीं ज़िंदगी जीना चाहे हैं, लेकिन अफसोस कि ऐसा हो नहीं सकता.
अपने चहीते मेगास्टार की इस तस्वीर पर उनके चाहने वाले जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने लिखा है, “I really appreciate you for your hard work and you are such a nice person.” तो वहीं एक दूसरे फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा है, “यूं ही नहीं लोग दीवाने हैं आपके.” वहीं किसी ने तो ये भी लिख डाला कि, “यूं ही रेखा जी थोड़ी न दीवानी थी.”
गौरलब है कि इन दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं. इस शो का हर सीजन जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करता है. इस टीवी शो के अलावा हाल ही में उनकी फिल्म ‘चेहरे’ रिलीज हुई थी, जिसमें बिग बी के साथ रिया चक्रवर्ती और इमरान हाशमी भी नज़र आए थे. उनके अपमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’, ‘मेडे’, ‘बटरफ्लाई’, ‘गुडबाय’ और नाग अश्विन की फिल्म शामिल है.
न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…
यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) की तरह…
ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…
बीती शाम दुबई में हुए आईआईफा अवॉर्ड शो (IIFA Award Show) बॉलीवुड के किंग यानी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर सोहा अली खान…