Categories: FILMEntertainment

शिल्पा शेट्टी ने फिर कही दिल की बात, कहा- किसी से प्यार करना आसान है, पर प्यार निभाना मुश्किल (Shilpa Shetty shares a post on Love, Says- It’s Easy To Fall In Love, Harder Simply To Love)

शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा भले ही जेल से आने के बाद भी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं और पूरे पोर्नोग्राफी वीडियो के मामले में चुप्पी साध रखी हो, लेकिन शिल्पा शेट्टी एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं और अपने वीडियोज़, फोटोज़ पोस्ट कर फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं. साथ ही पोर्नोग्राफी में राज कुंद्रा का नाम आने के बाद से ही लगातार वो पॉजिटिव पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं, जो उनकी लाइफ की सिचुएशन से इतना जुड़ा होता है कि फैंस उसे राज कुंद्रा केस से जोड़ लेते हैं. एक बार फिर शिल्पा ने ऐसा ही पोस्ट किया है, जो सुर्खियों में बना हुआ है.

इस पोस्ट में शिल्पा ने प्यार के बारे में बात की है और बताया है कि वो अपनी लाइफ में प्यार के बदले क्या चाहती हैं. ये पोस्ट शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. ये किसी किताब का स्क्रीनशॉट है, जिसमें प्यार पर बातें लिखी हुई हैं. इसके टाइटल में लिखा है, ‘हमारे दिलों में प्यार’.

इस पोस्ट में शिल्पा ने लिखा है, “अगर आपका दिल चाहता है किसी की केयर करना, तो आप जरूर जीतेंगे.’ इसी पेज में आगे लिखा है, ‘किसी से प्यार करना आसान है, पर प्यार निभाना मुश्किल. हम जब किसी से प्यार करते हैं तो बदले में उससे भी प्यार चाहते हैं. हम उससे सिर्फ और सिर्फ प्यार करते हैं और खुद को पूरी तरह उसे सौंप देते हैं. जब हम किसी को इस तरह प्यार करते हैं तो हम सबसे खूबसूरत होते हैं.”

इस पोस्ट में आगे लिखा है, हालांकि हम अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं, लेकिन प्यार करना और प्यार पाना हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए.”

पोस्ट के आखिर में लिखा है, “मैं सिर्फ प्यार में रहना नहीं चाहती बल्कि प्यार भी चाहती हूं.’ इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं और मान रहे हैं कि प्यार पर ये पोस्ट करके शिल्पा राज कुंद्रा के संग अपने रिश्ते को बयां करने की कोशिश कर रही हैं.

इससे पहले शिल्पा ने जिम्मेदारी को लेकर पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि जिंदगी में अपने जो भी फैसले लो, उसकी जिम्मेदारी जरूर लो. जिंदगी में हमें खुद अपने फैसले लेने होंगे. फिर चाहे उसका रिजल्ट कुछ भी निकले, उसकी जिम्मेदारी हमें खुद लेनी होगी. इससे पहले भी शिल्पा कई पोस्ट कर ज़िंदगी की हर मुश्किल के लिए खुद को तैयार करती नज़र आ चुकी हैं.

बता दें कि शिल्पा के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी फिल्में बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया था. 60 दिन जेल में रहने के बाद अब वो जमानत पर रिहा हो चुके हैं, लेकिन इसका शिल्पा शेट्टी पर बहुत असर हुआ है. उन्हें बीते दिनों काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था, लेकिन शिल्पा मजबूती से खड़ी रहीं और हिम्मत के साथ अकेले ही इस मुश्किल हालात का सामना किया. हालांकि अब एक्ट्रेस धीरे धीरे नॉर्मल लाइफ में लौट रही हैं और अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों पर फोकस कर रही हैं.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli