Categories: FILMTVEntertainment

कश्मीरा शाह ने ब्लैक कलर की बिकिनी में बरपाया कहर, फैन्स बार-बार देख रहे हैं उनका ये हॉट वीडियो (Kashmera Shah Shares Hot Video in Black Bikini, Fans Watching it Again and Again)

मशहूर कॉमेडियन कृष्ण अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ग्लैमर इंडस्ट्री में अपने हॉट और बोल्ड लुक्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. कश्मीरा अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों और वीडियो के ज़रिए सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ब्लैक कलर की बिकिनी पहनकर इंटरनेट का तापमान बढ़ाती नज़र आ रही हैं. इसमें उनका अंदाज़ इतना हॉट है कि फैन्स चाहकर भी उनसे अपनी नज़रे नहीं हटा पा रहे हैं और इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

दरअसल, ‘बिग बॉस 14’ में नज़र आ चुकी कश्मीरा शाह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसके ज़रिए वो समर वाइब्स दे रही हैं और अपनी हॉटनेस से इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही हैं. ब्लैक और यलो रंग की फंकी बिकिनी पहनकर रेट्रो गाने पर कश्मीरा ने एक्ट करते हुए स्लो मोशन वीडियो बनाया है, जिसे उन्होंने फैन्स के साथ शेयर किया है. यह वीडियो इतना हॉट है कि इसे देख फैन्स के पसीने छूट रहे हैं.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

एक्ट्रेस ने ब्लैक बिकिनी में इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘बिना किसी तुलना के अपने जीवन को अपने हिसाब से जिएं. सूर्य और चंद्रमा के बीच कोई तुलना नहीं है. दोनों चमकते हैं, जब उनके चमकने का समय होता है.’ बिकिनी पहनकर अपने सुकून भरे पल को वो अपने ही अंदाज़ में एन्जॉय करती दिख रही हैं और अपने कैप्शन के ज़रिए उन्होंने फैन्स को भी जीवन का एक सबक देने की कोशिश की है.

‘बिग बॉस 14’ की चैलेंजर कश्मीरा शाह अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स में एक अनकहे पैटर्न को फॉलो कर रही हैं, जिसमें वो अपने हर एक्सक्लूसिव बिकिनी शूट के साथ अपने फैन्स को कुछ-न-कुछ सलाह देती हुई नज़र आ रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने एक पूलसाइड वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों को वर्तमान में जीने की सलाह दी थी. एक्ट्रेस ने लिखा था- ‘आज एक नया दिन है. अपने अतीत को भूल जाइए और नई शुरुआत कीजिए, क्योंकि यह जल्द ही आपका कल हो जाएगा.’

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब एक्ट्रेस ने बिकिनी में पोस्ट शेयर की है. इससे पहले भी कई बार बिकिनी में कश्मीरा शाह अपना हॉट और ग्लैमरस अंदाज़ फैन्स को दिखा चुकी हैं. वो पहले भी अपने बिकिनी अवतार से इंटरनेट पर तहलका मचा चुकी हैं. खास बात तो यह है कि उनके इस बिंदास और हॉट अंदाज़ को फैन्स भी काफी पसंद करते हैं.

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ में एंट्री करने से पहले कश्मीरा शाह अपने प्रभावशाली वेट लॉस और ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान करीब 13 से 14 किलो तक वज़न घटाया था.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

गौरतलब है कि कश्मीरा शाह ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने मराठी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. कश्मीरा शाह ने साल 2007 में डांस रियालिटी शो ‘नच बलिए’ में भाग लिया था और उन्होंने ‘यस बॉस’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘दुल्हन बनूं मैं तेरी’, ‘वेक अप सीड’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli