Categories: FILMEntertainment

कटरीना कैफ ने पहले खुद लीक की विकी कौशल की तस्वीर, ग़लती का एहसास होने पर फ़ौरन कर दी डिलीट, पर फैंस ने कर दिया उसे वायरल! (Katrina Kaif deletes Picture With Vicky Kaushal’s Reflection From Her Instagram Account)

कटरीना कैफ और विकी कौशल के बीच काफ़ी समय से कुछ तो चल रहा है और फैंस जानते हैं कि ये प्यार ही है, तभी तो दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं, लेकिन ये दोनों ही अपने रिश्ते को छुपाने में लगे रहते हैं. अभी भी माना जा रहा है कि दोनों साथ ही न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे थे और अब तो कैट ने खुद ही इसका सबूत भी दे दिया.

हाल ही में कैट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पिक शेयर की थी जिसमें वो अपनी बहन इसाबेल के साथ स्वेटर पहनें नज़र आ रही थीं, वो पिक काफ़ी स्टाइलिश थी और दोनों काफ़ी एंजॉय करते नज़र आ रहे थे, लेकिन कुछ ही देर बाद कैट ने वो तस्वीर डिलीट कर दी, इसकी वजह थी कि कांच के रिफ़्लेक्शन में विकी कौशल नज़र आ रहे थे, जिसे फैंस ने झट से पकड़ लिया. कैट को जब इस बात का एहसास हुआ तो उन्होंने ये तस्वीर डिलीट कर दी लेकिन तब तक फैंस उसको वायरल कर चुके थे.

माना जा रहा है कि दोनों ने न्यू ईयर भी साथ ही सेलिब्रेट किया है क्योंकि दोनों ने अपने अपने इंस्टा पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनका बैकग्राउंड मिलता-जुलता है और दोनों ने अलीबाग़ के फार्म हाउस पर नए साल का जश्न मनाया है.

कैट और विकी काफ़ी समय से रिलेशनशिप में बताए जाते हैं और कई इवेंट्स पर वो साथ में स्पॉट भी हुए हैं, लेकिन फ़िलहाल वो अपने रिश्ते को सबसे छुपाकर ही रखना चाहते हैं, इसकी वजह तो वो खुद ही बेहतर जानते हैं लेकिन फैंस की नज़र से वो बच नहीं पाते और उनकी चोरी पकड़ी ही जाती है.

Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: नए साल की नई शुरुआत; काम पर लौटे सितारें (Stars start Shooting after celebrating New Year)

Geeta Sharma

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025
© Merisaheli