Close

नए साल की नई शुरुआत; काम पर लौटे सितारे (Stars start Shooting after celebrating New Year)

Stars celebrating New Year

नए साल का वेलकम करने और जश्न मनाने के बाद अब बॉलीवुड हस्तियां अपने काम पर लौटने लगीं हैं. । ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक बच्चन और अपनी बेटी आराध्या के साथ हैदराबाद पहुंच गयीं हैं। हैदराबाद एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय बच्चन ब्लैक ड्रेस में दिखीं। ऐश्वर्या,अभिषेकऔरआराध्या ने नियमों का पालन करते हुए मास्क पहन रखा था। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की शूटिंग के लिए वहां पहुंची हैं।उनके साथ उनका परिवार भी वहां मौजूद होगा। ऐश्वर्या जुलाई में कोरोना से संक्रमित भी हुई थीं। वह पिछले साल नौ-दस महीनों में कहीं घर से बाहर नहीं निकली थीं।

Aishwarya Rai Bachchan
हैदराबाद एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय बच्चन
Aishwarya Rai Bachchan
Aishwarya Rai Bachchan

नए साल के सेलिब्रेशन के बाद सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी शूट पर लौट आये हैं. इसकी जानकरी खुद ऋतिक ने अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी. ऋतिक रोशन ने अपनी इस पोस्ट में लिखा की बैक ऑन सेट. ऋतिकइससे पहले फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आये थे। ऋतिक साल 2017 की तमिल सुपरहिट फिल्म ''विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। इस फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान भी होंगे।

Hrithik Roshan
ऋतिक रोशन

जाह्नवी कपूर भी तमिल फिल्म 'कोलामावु कोकिला' के हिंदी रीमेक की शूटिंग के लिए पंजाब के लिए रवाना होने वाली हैं। वहां फिल्म की शूटिंग बायो बबल में होगी। खबरें हैं कि फिल्म की शूटिंग 9 जनवरी से शुरू होगी और लगभग 45 दिनों का शेड्यूल होगा.फिल्म की कहानी पूरी तरह से तमिल रीमेक नहीं होगी बल्कि हिंदी वर्जन के लिए उसमे काफी बदलाव किये गए हैं.

Jahnavi Kapoor
जाह्नवी कपूर

नए साल के मौके पर पुलकित सम्राट के साथ रोमांटिक छुट्टियां बिताने के बाद कृति खरबंदा शूट पर लौट आयीं हैं जहाँ उन्होंने अपने पहले दिन की शूट की तस्वीर भी पोस्ट की है। कृति लखनऊ में देवांशू सिंह की कॉमेडी फिल्म '14 फेरे' की शूटिंग शुरू करेंगी फिल्म में कृति के साथ होंगे विक्रान्त मेस्सी.

Kriti Kharbanda
शूट के पहले दिन कृति खरबंदा
Kriti Kharbanda

कोरोना से रिकवरी के बाद रकुलप्रीत सिंह भी तुरंत फिल्म 'मेडे' की शूटिंग के लिए पहुंच गयीं हैं. फिल्म में रकुलप्रीत के साथ अजय देवगन और अमिताभ बच्चन भी हैं. रकुलप्रीत ने अपने पहले दिन के शूट की बूमरैंग वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की। बता दें की फिल्म 'मेडे' को अजय देवगन डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं. रकुलप्रीत ने 22 दिसंबर को जानकारी दी थी की वे कोरोना संक्रमित हो गयीं हैं. 29 दिसंबर को फिर रकुलप्रीत ने बताया उनकी कोरोना टेस्ट नेगेटिव आयीं है और वे काफी खुश हैं. रकुलप्रीत फिल्म 'मेडे' के अलावा जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'अटैक' में नज़र आएंगी, इसके अलावा रकुलप्रीत एक और फिल्म में अर्जुन कपूर के अपोज़िट होंगी

Rakul Preet Singh
शूट के पहले दिन रकुलप्रीत सिंह
Rakul Preet Singh

बच्चन पांडे फिल्म की टीम भी मुंबई से जैसलमेर पहुंच गई है। एक चार्टर प्लेन के जरिए फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और सितारे अरशद वारसी, कृति सैनन, प्रतिक बब्बर समेत फिल्म के तकनीशियन्स जैसलमेर पहुंचे हैं। अक्षय बाद में टीम को 6 जनवरी को ज्वाइन कर सकते हैं। कुछ समय पहले ही अक्षय ने 'अतरंगी रे' की शूटिंग पूरी की है।

Bachchan Pandey film team
Bachchan Pandey film team

साल 2021 फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है, जहाँ एक तरफ फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गयी हैं वहीँ सिनेमाघर भी फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार हैं. कुछ फ़िल्में तो रिलीज़ भी हुई हैं. देखते हैं दर्शक कब सिनेमाघरों में एंट्री कर इस न्यू नॉर्मल को अपना पाते हैं.

Share this article