Entertainment

‘चंद्रमुखी चौटाला’ कविता कौशिक ने छोड़ी टीवी इंडस्ट्री, डायन -चुडैलों के रोल ऑफर होने से दुखी हैं एक्ट्रेस, मुंबई छोड़ पति संग पहाड़ों में शुरू किया बिजनेस (Kavita Kaushik Quits TV Industry, Actress is not happy with roles of Daayan which is being offered to her, She has settled in Uttarakhand now)

कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने FIR में चंद्रमुखी चौटाला (Inspector Chandramukhi Chautala in FIR) का रोल निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बंटोरी थी. ‘बिग बॉस 14’ में भी वो नजर आई थीं. इसके अलावा वह कई टीवी शोज कर चुकी हैं और टेलीविजन का पॉपुलर चेहरा हैं. लेकिन काफी लंबे अर्से से कविता किसी शो में नहीं दिख रही हैं. इतना ही नहीं, वो किसी इवेंट या फंक्शन में नजर नहीं आ रही हैं. और अब पता चला है कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को हमेशा के लिए गुड बाय (Kavita Kaushik Quits TV Industry)  कह दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई भी छोड़ दिया है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में कविता कौशिक ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी है. उन्होंने ये भी बताया कि वो मुंबई से भी शिफ्ट हो चुकी हैं और उत्तराखंड में पति के साथ उन्होंने अपना बिजनेस (Kavita Kaushik is doing business now) शुरू किया है. इसकी वजह भी उन्होंने बताई.

कविता कौशिक ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, “अब मैं लगातार 30 दिन काम नहीं कर सकती. इनफैक्ट मुझे टीवी करना ही नहीं है. मैं अब सिर्फ वेब शो या फिर फिल्में करूंगी. लेकिन मैं जानती हूं कि मेरा फेस कोई आम हीरोइन जैसा नहीं है, जिसे कोई आसानी से कास्ट कर लेगा. मुझे चुड़ैल, डायन जैसे रोल्स ही ऑफर होते हैं. लेकिन अब मैं पहले की तरह फुल टाइम टीवी नहीं कर सकती.”

कविता ने आगे कहा, “तब बहुत यंग थी. मुझे पैसे कमाने थे, लेकिन अब मैं उतना टाइम नहीं दे सकती. वैसे भी टीवी का कंटेट बहुत पिछड़ा हुआ है. इसलिए अब मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं. एक समय था कि जब टीवी डेवलेप हो रहा था और हमारे पास अलग-अलग तरह के शोज थे. उसमें वेराइटी थी और सभी के लिए एंटरटेनमेंट था. लेकिन अब जिस तरह का कंटेंट हम दिखा रहे हैं, हम रियलिटी शोज में जिस तरह का पिछड़ापन दिखा रहे हैं, उससे लोग एक दूसरे से नफरत करने लगे हैं. हम भारतीय हैं और हमें लगता है कि टीवी पर जो भी दिखाया जा रहा है, वो सच है.”

कविता कौशिक ने बताया कि उन्होंने मुंबई भी छोड़ दिया है और पति रोनित बिस्वास के साथ पहाड़ों पर एक शांत जीवन बिता रही हैं और आयुर्वेदिक बिजनेस कर रही हैं. उन्होंने बताया, “मैं अब अपने पति के साथ पहाड़ों में रहती हूं और हम यहां आयुर्वेदिक बिजनेस करते हैं. मैंने मुंबई छोड़ दिया है और मैं यहां सिर्फ तभी आती हूं जब मुझे यहाँ शूटिंग करनी होती है.”

कविता हाल ही में पंजाबी कॉमेडी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 में नजर आई थीं, जिसमें सोनम बाजवा, गिप्पी ग्रेवाल और गोल्डी भी थे.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli