कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने FIR में चंद्रमुखी चौटाला (Inspector Chandramukhi Chautala in FIR) का रोल निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बंटोरी थी. ‘बिग बॉस 14’ में भी वो नजर आई थीं. इसके अलावा वह कई टीवी शोज कर चुकी हैं और टेलीविजन का पॉपुलर चेहरा हैं. लेकिन काफी लंबे अर्से से कविता किसी शो में नहीं दिख रही हैं. इतना ही नहीं, वो किसी इवेंट या फंक्शन में नजर नहीं आ रही हैं. और अब पता चला है कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को हमेशा के लिए गुड बाय (Kavita Kaushik Quits TV Industry) कह दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई भी छोड़ दिया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में कविता कौशिक ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी है. उन्होंने ये भी बताया कि वो मुंबई से भी शिफ्ट हो चुकी हैं और उत्तराखंड में पति के साथ उन्होंने अपना बिजनेस (Kavita Kaushik is doing business now) शुरू किया है. इसकी वजह भी उन्होंने बताई.
कविता कौशिक ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, “अब मैं लगातार 30 दिन काम नहीं कर सकती. इनफैक्ट मुझे टीवी करना ही नहीं है. मैं अब सिर्फ वेब शो या फिर फिल्में करूंगी. लेकिन मैं जानती हूं कि मेरा फेस कोई आम हीरोइन जैसा नहीं है, जिसे कोई आसानी से कास्ट कर लेगा. मुझे चुड़ैल, डायन जैसे रोल्स ही ऑफर होते हैं. लेकिन अब मैं पहले की तरह फुल टाइम टीवी नहीं कर सकती.”
कविता ने आगे कहा, “तब बहुत यंग थी. मुझे पैसे कमाने थे, लेकिन अब मैं उतना टाइम नहीं दे सकती. वैसे भी टीवी का कंटेट बहुत पिछड़ा हुआ है. इसलिए अब मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं. एक समय था कि जब टीवी डेवलेप हो रहा था और हमारे पास अलग-अलग तरह के शोज थे. उसमें वेराइटी थी और सभी के लिए एंटरटेनमेंट था. लेकिन अब जिस तरह का कंटेंट हम दिखा रहे हैं, हम रियलिटी शोज में जिस तरह का पिछड़ापन दिखा रहे हैं, उससे लोग एक दूसरे से नफरत करने लगे हैं. हम भारतीय हैं और हमें लगता है कि टीवी पर जो भी दिखाया जा रहा है, वो सच है.”
कविता कौशिक ने बताया कि उन्होंने मुंबई भी छोड़ दिया है और पति रोनित बिस्वास के साथ पहाड़ों पर एक शांत जीवन बिता रही हैं और आयुर्वेदिक बिजनेस कर रही हैं. उन्होंने बताया, “मैं अब अपने पति के साथ पहाड़ों में रहती हूं और हम यहां आयुर्वेदिक बिजनेस करते हैं. मैंने मुंबई छोड़ दिया है और मैं यहां सिर्फ तभी आती हूं जब मुझे यहाँ शूटिंग करनी होती है.”
कविता हाल ही में पंजाबी कॉमेडी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 में नजर आई थीं, जिसमें सोनम बाजवा, गिप्पी ग्रेवाल और गोल्डी भी थे.
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…