एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्में देने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. उनकी इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई न की हो, लेकिन एक्टर की लाइमलाइट में कोई कमी नहीं आई है. हाल ही में एक्टर कॉमेडियन कपिल शर्मा के ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे, जहां उनके साथ मौनी रॉय, नोरा फतेही, दिशा पाटनी और सोनम बाजवा नज़र आईं. इस दौरान सरेआम खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सरेआम मौनी रॉय का मज़ाक उड़ाया, उन्होंने एक्ट्रेस को नागिन और उनके पति को सपेरा बता दिया.
कभी अपनी नागरिकता तो कभी अपने ‘नॉर्थ अमेरिका टूर द एंटरटेनर्स’ की वजह से अक्षय कुमार लगातार लाइमलाइट लूट रहे हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ में उन्होंने नेशनल टीवी पर भरी सभा में मौनी रॉय का ऐसा मज़ाक उड़ाया कि वो शर्म से पानी-पानी हो गईं. शो में अक्षय कॉमेडियन्स की फजीहत तो करते ही हैं, लेकिन जब वो नॉर्थ अमेरिका टूर द एंटरटेनर्स को प्रमोट करने के लिए पहुंचे तो समा बांध दिया. यह भी पढ़ें: सारा अली खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक, जब बिना बताए मेकर्स ने किया इन सितारों को फिल्म से बाहर (From Sara Ali Khan to Kartik Aaryan, When Makers Removed These Stars From film Without Informing)
शो में उन्होंने अपने साथ आईं नोरा फतेही, सोनम बाजवा, मौनी रॉय और दिशा पटानी का जमकर मज़ाक उड़ाया. एक तरफ जहां कपिल शर्मा इन चारों हसीनाओं के साथ फ्लर्ट करने से बाज नहीं आए तो वहीं अक्षय उनका मज़ाक उड़ाने से खुद को नहीं रोक पाए.
शो में अक्षय कुमार सबसे पहले मौनी रॉय का नाम लेते हैं और कहते हैं मौनी रॉय. इनकी शादी अभी हुई है और इन्हें सबसे ज्यादा टेंशन इस बात की होती है कि नागिन का रोल इन्होंने किया, इसलिए इनके पति को लोग बीन बजाने के लिए देते हैं. खुद को नागिन और पति को सपेरा बताए जाने पर मौनी रॉय भरी महफिल में शर्मा से पानी-पानी हो जाती है.
एक्टर की बात सुनने के बाद मौनी प्रतिक्रिया देते हुए कहती हैं कि आप बहुत बुरे हैं. मौनी रॉय का मज़ाक बनाने के बाद वो दिशा पटानी को लेकर कहते हैं कि दिशा को घूमने का शौक है, तो इन्हें इस बात की टेंशन है कि वो सफारी में जाएं तो वहीं कहीं टाइगर न मिल जाए.
अक्षय कुमार यहीं नहीं रुकते हैं, आगे वो सोनम बाजवा पर भी व्यंग करते हैं और कहते हैं कि सोनम बाजवा पहले एयरहोस्टेस थीं, इन्हें लेकर हमें इस बात की चिंता है कि फ्लाइट में कोई बेल बजाएगा तो कहीं ये उठकर न चली जाएं. इसके अलावा वो अर्चना पूरन सिंह के साथ भी मस्ती-मजाक करते नज़र आए. यह भी पढ़ें: बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हर क्रिकेटर रोज़ सेंचुरी नहीं मारता… शायद फैंस चाहते हैं मैं बदलूं (Akshay Kumar Breaks Silence On Back To Back Flop Movies, Says- It’s My Fault 100%, Even Cricketer Does Not Hit Century Every Day)
आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार के साथ मौनी रॉय ने सेल्फी शेयर की थी. तस्वीरों में अक्षय और मौनी दोनों ही ब्लैक ड्रेस में नज़र आए. दोनों की फोटोज़ पर फैन्स ने खूब प्यार लुटाया, इससे पहले दोनों की जोड़ी को फिल्म ‘गोल्ड’ में देखा जा चुका है. गौरतलब है कि 24 फरवरी को ही अक्षय की फिल्म ‘सेल्फी’ रिलीज़ हुई है, जिसमें इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा, डायना पेंटी और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकारों ने काम किया है.
गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…
बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…
अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…
मॉडल और एक्टर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी लव लाइफ…
आपने बाथरूम में आने वाले ब्रेन स्ट्रोक के बारे में सुना या पढ़ा तो होगा…
एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पिछले कुछ समय से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग ब्रेकअप…