Close

बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हर क्रिकेटर रोज़ सेंचुरी नहीं मारता… शायद फैंस चाहते हैं मैं बदलूं (Akshay Kumar Breaks Silence On Back To Back Flop Movies, Says- It’s My Fault 100%, Even Cricketer Does Not Hit Century Every Day)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की नई फिल्म 'सेल्फी' बीते दिनों रिलीज हो चुकी है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस (Selfiee box office report) पर खास रेस्पॉन्स नहीं मिला है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने सिर्फ 2.55 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके लिए अक्षय को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. अब अक्षय ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने को लेकर कहा है कि फ़िल्मे न चलने का मतलब है कि मुझसे कहीं न कहीं गलती हो रही है.

लगातार फ्लॉप फ़िल्में देने पर अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा, ऐसा मेरे साथ पहली बार नहीं हो रहा है. हर क्रिकेटर रोज़ सेंचुरी नहीं मारता. जब मैं इंडस्ट्री में आया था तब मेरी एक साथ 16 फ़िल्में फ्लॉप हुई थीं. फिर एक दौर में मेरी 8 फ़िल्में फ्लॉप हुई थीं. ये सब होता रहता है. हो सकता है मैं पब्लिक की नब्ज़ नहीं पकड़ पा रहा हूँ.

अक्षय कुमार ने आगे कहा, ऑडियंस शायद चाहती है मैं बदलूं और मैं बदलूंगा. अगर लोगों को एक्शन पसंद है तो मैं एक्शन में वापसी करूंगा. मैं दूसरी तरह की चीज़ें करने लगा था क्योंकि मुझे लगा सेम सेम फ़िल्में लोग कितना देखेंगे. लेकिन अब फैंस के लिए मैं खुद को बदलूंगा.

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को रिलीज हुई है. लेकिन पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पस्त हो गई. पिछले साल भी अक्षय की एक भी फिल्म उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाई. पिछले साल उनकी चारों रिलीज 'बच्चन पांडे' 'सम्राट पृथ्वीराज' 'रखा बंधन' और 'राम सेतु' बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. इस साल भी उनकी शुरुआत बहुत खराब नजर आ रही है.

Share this article