फैंस के चहेते स्टार कार्तिक आर्यन ने को हाल ही में ‘बेस्ट एक्टर’ के अवॉर्ड के नवाज़ा गया है. अपने फ़िल्मी कररेर में कार्तिक ने पहली बार ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड जीता है. अपनी इस ख़ुशी को एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर एक्टर ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक्टर के हाथ में ‘बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड है.
बीती रात यानी 26 फरवरी रविवार को मुंबई में ज़ी सिने अवॉर्ड्स ऑर्गनाइज़ किया गया. जिसमें इंडस्ट्री के लगभग सभी सेलेब्स शामिल हुए. इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के सुपर स्टार कार्तिक आर्यन को उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में शानदार परफॉरमेंस के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. एक्ट्रेस आलिया भट्ट को उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में शानदार परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
हाल ही में एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने की ख़ुशी को शेयर किया है.एक्टर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वे अपने एक हाथ में अवॉर्ड पकडे हुए हैं और दूसरे हाथ से भूल भुलैया हुक-स्टेप करते हुए नज़र आ रहे हैं.
साथ में एक्टर ने कैप्शन लिखा- माई फर्स्ट बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल!! मेहनत का फल मीठा होता है. ❤️ #RoohBaba हमेशा खास रहेगा ?? धन्यवाद @zeecineawards और भूल भुलैया 2 की पूरी टीम को. इस प्यार के लिए मेरे दर्शकों को धन्यवाद! मैं प्रॉमिस करता हूँ कि हमेशा आपका मनोरंजन करता रहूंगा!
बता दें कि कार्तिक आर्यन पिछली बार फिल्म शहजादा में नज़र आये थे. इस फिल्म में उनके ओपोजिट कृति सनोन थी. ये फिल्म 17 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई थी।
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…