साल 2014 में आई फिल्म ‘फगली’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है. साल 2019 में आई उनकी फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म के बाद से कियारा की किस्मत और भी ज्यादा चमक गई. हर किसी ने उनके टैलेंट पर भरोसा करने की शुरुआत कर दी. इसी का नतीजा है कि आज वो सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. लेकिन क्या आपको पता है, कि करोड़ों दिलों की धड़कन कियारा आडवाणी अपने बचपन के दिनों में एक नंबर की चोर थीं?
कियारा आडवाणी बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छा थीं, लेकिन वो बहुत ज्यादा शरारती भी थीं. एक इंटरव्यू के दौरान खुद कियारा ने बताया था कि वो स्कूल के दिनों में दूसरो का सामान चोरी कर लिया करती थीं और किसी को पता भी नहीं चलता था.
कियारा ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो स्कूल में अपने दोस्तों की चीजें चुरा लिया करती थीं. दरअसल उनसे सवाल किया गया था, कि क्या उन्होंने स्कूल के दिनों में कभी चोरी की है? इसी सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में चोरी की है. दरअसल वो बच्चों के पेन, पेंसिल और फैंसी रेजर चुरा लिया करती थीं.
कियारा ने बताया था कि बचपन के दिनों में उन्हें इस तरह की हरकतें करने में बहुत मजा आता था. इसी इंटरव्यू के दौरान कियारा ने बताया था एक बार एक आदमी कुछ दिनों तक लगातार उनका पीछा किया करता था. उस आदमी की वजह से वो काफी ज्यादा डर गई थीं.
कियारा आडवाणी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो बैक टू बैक कई फिल्मों में काम कर रही हैं। उनकी लिस्ट में ‘जुग जुग जियो’, ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘RC 15’ जैसी कई फिल्में हैं. इनमें से कुछ फिल्मों में कियारा जल्द ही नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण को इस सुपरस्टार ने दी है सबसे अच्छी सलाह (Best Advice Given By This Superstar To Deepika Padukone)
होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये…
“राधिकाजी, आपको और सुननेवालों को नमस्कार! आज यहां आकर एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो…
देशभर में होली (Holi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम आदमी की…
Does the phrase ‘butterflies-in-my-stomach’ remind you of those breezy times that you spent with your…
करीपत्ता न केवल सब्ज़ी व अन्य रेसिपी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं…
होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव…