दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी को कुछ ही समय हुआ है. अपने पहले पति शालीन भनोट से अलग हो चुकी दलजीत को ज़िंदगी में एक बार फिर प्यार मिला और निखिल की भी यह दूसरी शादी है. दोनों शादी के बाद केन्या शिफ़्ट हो गए और हाल ही में एक्ट्रेस ने दावा किया था कि उनका हर दिन हनीमून की तरह बीत रहा है, लेकिन इसी बीच दलजीत के एक वीडियो ने फ़ैन्स की चिंता बढ़ा दी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पेज पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने तन्हाई का ज़िक्र करते हुए बहुत कुछ कहा था. इस वीडियो को देख-सुनकर लोगों को लगने लगा कि क्या दलजीत अपनी दूसरी शादी में भी तनहा तो नहीं?
एक्ट्रेस ने एक वीडियो पर वॉइस ओवर किया है. इस वीडियो में दलजीत स्विमिंग पूल में बिकिनी पहन नहा रही हैं. वॉइस ओवर में वो कहती हैं कि किसने कहा कि तन्हाई अच्छी नहीं होती है. तन्हाई ही वो समय है जब आप अपने आप से मुलाक़ात करते हो. अपने बारे में जानते हो. तब ज़िंदगी आपको एक ऐसा लेसन देती है, जो आपकी ज़िंदगी को सॉर्टआउट कर देती है और वो ये है कि चाहे आप जानो न जानो कि आपको क्या चाहिए, पर आप ये ज़रूर जान जाते हो कि आपको ज़िंदगी में क्या नहीं चाहिए और बस वही तन्हाई आपको ज़िंदगी में खुश रहने का सबसे बड़ा लेसन सिखा जाती है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/Cs5uo8DoloB/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==
एक्ट्रेस का ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, फैन्स दलजीत को दुआ दे रहे हैं कि वो खुश रहें और स्वस्थ रहें. फ़ैन्स उनकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं और उनकी बातों को प्रेरणादायक बता रहे हैं, लेकिन वहीं फ़ैन्स को ये चिंता भी सता रही है कि दलजीत की दूसरी शादी में सब ठीक तो है, वर्ना क्यों वो तनहाई को अच्छा बता रही हैं और तन्हा महसूस कर रही हैं. फ़ैन्स ये भी कह रहे हैं कि दलजीत बहुत स्ट्रॉन्ग हो आप, साथ ही उनकी आवाज़ की भी काफ़ी प्रशंसा कर रहे हैं. फ़ैन्स का कहना है कि दलजीत दिल की बात कहने से हिचकिचाती नहीं हैं और यही उनकी खूबी है.
एक्ट्रेस ने वीडियो में कैप्शन भी यही दिया है कि किसने कहा तन्हाई अच्छी नहीं होती…
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर भले ही काफी समय से बड़े पर्दे पर एक्टिव नहीं हैं,…
पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड…
यह जो ज़िंदगी है तमाम बेचैनी भरे दिनभर की थकान के बाद कहीं तो सुकून…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर…
लाखों दिलों की धड़कन बन चुके कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी…
रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. पिछले काफ़ी समय से…