Categories: TVEntertainment

कृतिका सेंगर ने पावरफुल नोट के साथ नन्ही बिटिया देविका को स्तनपान कराते हुए की प्यारी तस्वीर शेयर… लिखा- ये सामान्य है और मेरी नन्ही जान के लिए बेस्ट… (Kratika Sengar Shares A Picture Of Breastfeeding Her Baby Devika With A Powerful Note, Says It’s Empowering, Normal And Best For My Little One)

12 मई 2022 को निकितिन धीर (Nikitan Dheer) और टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर (TV actress Kratika Sengar) के घर किलकारी गूंजी थी और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बेटी के जन्म की खबर फैंस के साथ साझा की थी. बिटिया का नाम रखा देविका और कृतिका हर पल अपने मदरहुड (motherhood) को एंजॉय कर रही हैं.

हाल ही में कृतिका ने ब्रेस्ट फ़ीड को नॉर्मलाइज़ (normalising breastfeed) करते हुए अपनी बिटिया को स्तनपान कराते हुए एक पिक्चर शेयर की जिसके साथ उन्होंने एक पावरफुल नोट (powerful note) भी लिखा. कृतिका ने लिखा है- अपने बच्चे को पोषण देने के लिए बिताए गए समय से बेहतर मेरे लिए कुछ नहीं है. यह एक बेहद निजी सफ़र है और सभी दिन सुखद नहीं रहे हैं लेकिन मैं इसका दिखावा दुनिया से नहीं करूंगी. यह बेहद शक्तिशाली है, यह सामान्य है और यह मेरी नन्ही जान के लिए बेस्ट है.

गौरतलब है कि निकितन और कृतिका की शादी साल 2014 में हुई थी और ये उनकी पहली संतान है. इससे पहले कृतिका ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान अपनी अनुभव साझा किए थे और उनके स्टाइलिश मैटरनिटी शूट्स ने खूब सुर्ख़ियां बटोरी थीं.

कृतिका की इस तस्वीर पर भी सेलेब्स और फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और वो इसे बेस्ट पिक्चर ऑफ़ इंटरनेट बता रहे हैं… फैंस शुभकामनाएं दे रहे हैं और इसे ब्रेस्ट फ़ीडिंग को नोर्मलाइज़ करना बता रहे हैं और एक्ट्रेस की खूब तारीफ़ कर रहे हैं. बेबी को विशेज़ दे रहे हैं. मातृत्व के इस एहसास को महसूस करके पूरी तरह एंजॉय करने की भी वो शुभकामना कर रहे हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli