Categories: TVEntertainment

कृतिका सेंगर ने पावरफुल नोट के साथ नन्ही बिटिया देविका को स्तनपान कराते हुए की प्यारी तस्वीर शेयर… लिखा- ये सामान्य है और मेरी नन्ही जान के लिए बेस्ट… (Kratika Sengar Shares A Picture Of Breastfeeding Her Baby Devika With A Powerful Note, Says It’s Empowering, Normal And Best For My Little One)

12 मई 2022 को निकितिन धीर (Nikitan Dheer) और टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर (TV actress Kratika Sengar) के घर किलकारी गूंजी थी और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बेटी के जन्म की खबर फैंस के साथ साझा की थी. बिटिया का नाम रखा देविका और कृतिका हर पल अपने मदरहुड (motherhood) को एंजॉय कर रही हैं.

हाल ही में कृतिका ने ब्रेस्ट फ़ीड को नॉर्मलाइज़ (normalising breastfeed) करते हुए अपनी बिटिया को स्तनपान कराते हुए एक पिक्चर शेयर की जिसके साथ उन्होंने एक पावरफुल नोट (powerful note) भी लिखा. कृतिका ने लिखा है- अपने बच्चे को पोषण देने के लिए बिताए गए समय से बेहतर मेरे लिए कुछ नहीं है. यह एक बेहद निजी सफ़र है और सभी दिन सुखद नहीं रहे हैं लेकिन मैं इसका दिखावा दुनिया से नहीं करूंगी. यह बेहद शक्तिशाली है, यह सामान्य है और यह मेरी नन्ही जान के लिए बेस्ट है.

गौरतलब है कि निकितन और कृतिका की शादी साल 2014 में हुई थी और ये उनकी पहली संतान है. इससे पहले कृतिका ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान अपनी अनुभव साझा किए थे और उनके स्टाइलिश मैटरनिटी शूट्स ने खूब सुर्ख़ियां बटोरी थीं.

कृतिका की इस तस्वीर पर भी सेलेब्स और फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और वो इसे बेस्ट पिक्चर ऑफ़ इंटरनेट बता रहे हैं… फैंस शुभकामनाएं दे रहे हैं और इसे ब्रेस्ट फ़ीडिंग को नोर्मलाइज़ करना बता रहे हैं और एक्ट्रेस की खूब तारीफ़ कर रहे हैं. बेबी को विशेज़ दे रहे हैं. मातृत्व के इस एहसास को महसूस करके पूरी तरह एंजॉय करने की भी वो शुभकामना कर रहे हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

‘मेनोपॉजला घाबरू नका’ – अभिनेत्री लारा दत्ताचा महिलांना सल्ला : केली सहभागात्मक संवादाची सुरुवात (“Don’t Be Scared”- Actress Lara Dutta’s Advice To Women In Empowering Menopause Conversations)

“आमच्या घराण्यात महिलांचं साम्राज्य आहे. माझ्या सर्व बहिणींना कन्यारत्ने झाली आहेत. त्यामुळे मासिक पाळी अथवा…

December 8, 2023

कहानी- पहला पहला प्यार था… (Short Story- Pahla Pahla Pyar Tha…)

"… निष्ठा, यह हमारा स्कूल का आख़िरी साल है. ये दिन लौट कर नहीं आएंगे.…

December 8, 2023

लीक माय शू या अॅनिमल सिनेमातील संवादाची बरीच चर्चा, तृप्ती डिमरीने सोडले मौन (Tripti Dimri Reacts To Animal’s Controversial Scene ‘Lick My Shoe’ With  Ranbir Kapoor)

अॅनिमल हा चित्रपट सध्या अनेक गोष्टींमुळे चर्चेत आहे. रणबीर कपूरपासून बॉबी देओलच्या अभिनयापर्यंत, तसेच तृप्ती…

December 8, 2023
© Merisaheli