FILM

बॉलीवुड में आने से पहले कृति सेनन को सुननी पड़ी ऐसी बातें, स्टार किड्स की वजह से हो चुकी हैं फिल्मों से रिप्लेस (Kriti Sanon had to Listen to Such Things before Coming to Bollywood, Because of Star Kids, She has been Replaced from Films)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके अपोज़िट टाइगर श्रॉफ लीड़ रोल में नज़र आए थे. अपनी डेब्यू फिल्म के बाद कृति ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. हालांकि इंडस्ट्री में कदम रखना उनके लिए इतना आसान भी नहीं था, क्योंकि उन्हें कई तरह की बातें सुननी पड़ी थी. इसके अलावा इंडस्ट्री में आने के बाद स्टार किड्स की वजह से उन्हें फिल्मों से भी हाथ धोना पड़ा. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मी जर्नी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया था. आइए जानते हैं.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि कृति सेनन आज फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. वो कई बड़ी बजट की फिल्में कर रही हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन एक आउटसाइडर होने की वजह से कृति को इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. यह भी पढ़ें: कृति सेनन से लेकर करीना कपूर तक, जब किस को लेकर कंट्रोवर्सी में फंसीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस (From Kriti Sanon to Kareena Kapoor, When These Bollywood Actresses Got into Controversy for Kiss)

एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए कृति ने बताया था कि उन्हें कई बार फिल्मों में स्टारकिड्स की वजह से रिप्लेस किया गया. एक्ट्रेस ने बताया कि अगर वो फिल्मी बैकग्राउंज से आतीं तो शायद लोग उन्हें जानते और उन्हें रोल मिलने में भी आसानी होती.

कई बार उनके साथ ऐसा हुआ जब उन्हें रोल मिलते-मिलते रह जाते और वो रोल किसी स्टारकिड के पास चला जाता. उन्होंने कहा कि मैं स्टारकिड्स की वजह से कई फिल्मों से रिप्लेस हुई हूं, लेकिन मुझे इसके पीछे की वजह नहीं पता है, पर इससे मैं इरिटेट हो जाती थी.

इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया था कि जब मैंने इंडस्ट्री में आने के बारे में सोचा तो मेरे रिलेटिव्स और परिवार वालों ने कई बातें सुनाईं. उनका मानना था कि ये बहुत बड़ा सपना है. इंडस्ट्री अच्छी नहीं है, बहुत से लोग स्ट्रगल करते हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिलती है. इसके साथ ही कहते थे कि इंडस्ट्री में जाओगी तो तुम्हारी जल्दी शादी नहीं होगी.

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने किसी की बातों को अहमियत नहीं दी, लेकिन जब वो मुंबई आईं तो खोई हुई थीं, क्योंकि उन्हें कुछ भी पता नहीं था. वो किसी को जानती नहीं थीं, इसलिए वो समझ नहीं पा रही थीं कि कैसे शुरुआत करें, किसे अप्रोच करें और किसके पास जाएं? हालांकि इन सबके बावजूद एक्ट्रेस ने स्ट्रगल किया और आज वो इस मुकाम तक पहुंची हैं. यह भी पढ़ें: माथे पर तिलक, हाथों में आरती की थाली, सर पर दुपट्टा ओढ़े ‘आदिपुरुष’ की सीता कृति सेनन पहुंचीं पंचवटी के सीता मंदिर, पूजा आरती करके लिया मां सीता का आशीर्वाद (Adipurush’s ‘Seeta’ Kriti Sanon Visits Sita Mandir In Panchvati, Seeks Blessings Of Goddess Seeta Before The Release Of The Film)

गौरतलब है कि आखिरी बार कृति सेनन को साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने माता सीता का किरदार निभाया था. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुए. अब एक्ट्रेस जल्द ही कई नए प्रोजेक्ट्स में नज़र आएंगी.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

ऋषि कपूर यांना दिलेले वचन पाळण्यासाठी सलमान खानची एक्स गर्लफ्रेंड करते प्रयत्न,गले २० वर्ष राज किरण यांना घेतेय शोध (Somy Ali Has Spent 20 Years Trying To Find Actor Raj Kiran, Shares A Long Post)

'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…

September 6, 2024

सत्य घटनेवर आधारित ‘मानवत मर्डर्स’ या वेब सीरिजचा ट्रेलर रिलीज (Trailer Release Of Sai Tamhankars New Web Series Humanat Murders)

सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…

September 6, 2024

औषधीय गुणों से भरपूर पीच (Surprising Health Benefits Of Peach)

पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…

September 6, 2024

ऑपरेशननंतर सलमान खानने लगेचच सुरु केलं बिग बॉस २ चं शूटिंग सुरू (Despite Breaking Two Ribs, Salman Khan Started Shooting for ‘Bigg Boss 18)

बॉलीवूडचा भाईजान सलमान खानची गेल्या काही दिवसांपासून तब्येत ठीक नसून त्याच्यावर शस्त्रक्रिया करण्यात आली आहे.…

September 6, 2024

कहानी- तीसरा बेटा (Short Story- Teesra Beta)

विचारों की रेल पूरी तेज़ी से दौड़ रही थी. तभी फोन की घंटी बजी और…

September 6, 2024
© Merisaheli