Close

कृति सेनन से लेकर करीना कपूर तक, जब किस को लेकर कंट्रोवर्सी में फंसीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस (From Kriti Sanon to Kareena Kapoor, When These Bollywood Actresses Got into Controversy for Kiss)

बॉलीवुड सितारे भले ही पर्दे पर जमकर रोमांस करते हुए नज़र आते हैं, लकिन उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत सोच-समझकर एक-एक कदम उठाना पड़ता है, क्योंकि जाने-अनजाने में हुई छोटी सी गलती भी उनपर भारी पड़ जाती है और वो कंट्रोवर्सी में घिर जाते हैं. खासकर, बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को भरी महफिल में ज्यादा सतर्क रहना पड़ता है और वो पूरी कोशिश भी करती हैं कि उनसे ऐसा कुछ न हो जाए, जिसके चलते उनका नाम विवादों में घिर जाए. हालांकि कई बार जाने-अनजाने में अभिनेत्रियों से भरी महफिल में कोई न कोई भूल हो ही जाती है, जिससे वो कंट्रोवर्सी में घिर जाती हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कृति सेनन से लेकर करीना कपूर तक, बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में जो किस को लेकर कंट्रोवर्सी में घिर चुकी हैं.

कृति सेनन

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन को हाल ही में फिल्म 'आदिपुरुष' में देखा गया है. फिल्म रिलीज़ होने से पहले एक्ट्रेस डायरेक्टर ओम राउत के साथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं, जहां ओम राउत कृति को किस करते नज़र आए थे, जिसे लेकर कृति को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. यह भी पढ़ें: किसी को जड़ा थप्पड़ तो किसी से हुआ पंगा, बॉलीवुड के इन सितारों से हो चुका है सलमान खान का झगड़ा (Salman Khan had a fight with these Bollywood Stars, He Slapped Someone and Messed with Someone)

करीना कपूर

एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बोल्ड लुक को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन वो भी किस को लेकर विवादों में घिर चुकी हैं. दरअसल, शाहिद कपूर और करीना का एक किस वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद दोनों को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था.

अमीषा पटेल

किस कंट्रोवर्सी में फंसने वाली एक्ट्रेसेस में अमीषा पटेल का नाम भी शामिल है, दरअसल, जब एक्ट्रेस सनी देओल के साथ फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग कर रही थीं, तब उन्होंने गुरुद्वारे में एक्टर को किस किया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ था.

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं, लेकिन वो भी किस कंट्रोवर्सी में घिर चुकी हैं. दरअसल, दीपिका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस सिद्धार्थ माल्या को किस करती नज़र आई थीं. इसे लेकर दीपिका को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था.  

बिपाशा बसु

बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बसु भी किस कंट्रोवर्सी से नहीं बच पाई हैं. आपको बता दें कि जाने माने फुटबॉलर रोनाल्डो ने एक इवेंट के दौरान बिपाशा को जबरदस्ती किस किया था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. काफी दिनों तक इस किस कंट्रोवर्सी की चर्चा होती रही. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ही नहीं, बॉलीवुड के ये सितारे भी शूटिंग के दौरान सेट पर हो चुके हैं बुरी तरह से घायल (Not only Shahrukh Khan, These Bollywood stars have also been badly injured on the sets during shooting)

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी वैसे तो कई विवादों का सामना कर चुकी हैं, लेकिन रिचर्ड गेरे के साथ किस को उनकी लाइफ की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी माना जाता है. दरअसल, एड्स जागरूकता अभियान के दौरान रिचर्ड ने शिल्पा का हाथ पकड़कर उन्हें किस कर लिया था. हालांकि विवाद होने पर रिचर्ड ने शिल्पा से माफी मांग थी.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article