Close

माथे पर तिलक, हाथों में आरती की थाली, सर पर दुपट्टा ओढ़े ‘आदिपुरुष’ की सीता कृति सेनन पहुंचीं पंचवटी के सीता मंदिर, पूजा आरती करके लिया मां सीता का आशीर्वाद (Adipurush’s ‘Seeta’ Kriti Sanon Visits Sita Mandir In Panchvati, Seeks Blessings Of Goddess Seeta Before The Release Of The Film)

फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई है. रामायण पर आधारित इस फिल्म की अभी से फैंस के बीच खूब चर्चा है. इसी महीने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे फैंस का ज़बरदस्त रिस्पांस मिला था. इसके बाद कल फिल्म का एक गाना 'राम सियाराम…' (Adipurush`s Ram Siya Ram Song) रिलीज़ किया गया, जिसे सुनकर पूरा देश राम मय हो गया है. फैंस अब बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज़ हो रही है और चूँकि फिल्म की रिलीज़ डेट पास आ गई है, ऐसे में फिल्म की पूरी कास्ट ज़ोर शोर से फिल्म के प्रमोशन में जुट गई है. इसी कड़ी में फिल्म की एक्ट्रेस और 'आदिपुरुष' की सीता कृति सेनन (Kriti Sanon) सीता मइया का दर्शन करने खुद नासिक स्थित सीता मंदिर पहुंची हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

फिल्म की रिलीज़ से पहले और 'राम सिया राम' गाना रिलीज होने के ठीक बाद कृति सेनन पंचवटी की पवित्र भूमि नासिक पहुंचीं, जहां उन्होंने माता सीता के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया (Kriti Sanon Seeks Blessings At Sita mandir). सीता माता के मंदिर वो अकेली नहीं गई थीं, बल्कि 'राम सिया राम' गाना गानेवाली म्यूजिकल जोड़ी सचेत और परंपरा (Sachet-Parampara) भी उनके साथ मंदिर पहुंचे थे.

मंदिर पहुंचकर कृति सचेत-परंपरा संग पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना करती दिखी. तीनों ने 'राम सिया राम' गाने पर भगवान की आरती भी की. फिलहाल कृति सेनन के पंचवटी मंदिर की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिन्हें देखकर फैंस खुश हो रहे हैं और 'आदिपुरुष' की रिलीज़ को लेकर उनकी एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

बता दें कि नासिक में स्थित पंचवटी में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. मान्यताओं के अनुसार श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी ने वनवास के समय काफी समय पंचवटी में ही व्यतीत किया था.

बता दें कि प्रभास (Prabhas)स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज हो रही है. ओम राउत निर्देशित इस फिल्म में प्रभास भगवान राम के रोल में हैं जबकि कृति सेनन मां सीता की भूमिका निभा रही हैं. वहीं सैफ अली खान रावण की भूें होंगे.

Share this article