कृष्णा अभिषेक एक अच्छे हास्य कलाकार हैं और कपिल के शो का अब वो अभिन्न हिस्सा हैं. उनका कैरेक्टर सपना ब्यूटी पार्लर वाली का बेहद लोकप्रिय है और लोगों को अब ये शो उनके बिना अधूरा सा लगता है!
कृष्णा और गोविंदा के रिश्ते काफ़ी अच्छे माने जाते थे लेकिन हाल हि में गोविंदा के शो में आने पर कृष्णा पूरे एपिसोड में कहीं नज़र तक नहीं आए. इस बात और इसकी वजह का खुलासा खुद कृष्णा ने किया.
दरअसल गोविंद की पत्नी सुनीता कृष्णा से काफ़ी नाराज़ हैं क्योंकि साल 2018 में कश्मीरा शाह जो कृष्णा की पत्नी हैं उन्होंने एक ट्वीट किया था कि कुछ लोग पैसों के लिए डांस करते हैं और उस समय गोविंद ने भी पैसे लेकर डांस किया था, तो गोविंदा की पत्नी सुनीता को लगा कि कश्मीरा ने गोविंदा के लिए यह ट्वीट किया है और गोविंदा पर निशाना साधा गया है. उसके बाद से ही इनके रिश्तों में खटास आ गई थी जबकि कृष्णा ने कहा था कि वो ट्वीट उनकी बहन आरती के लिए था. लेकिन उनकी अनबन अभी तक ख़त्म नहीं हुई. एक और क़िस्सा है जब कृष्णा ने शो में एक लाइन कही थी कि मैंने गोविंदा को मामा रखा हुआ है, इस बात पर भी गोविंदा ख़फ़ा हुए थे और बात बिगड़ती ही चली गई.
पिछले साल गोविंद अपनी पत्नी के अतः शो पर आए थे तब गोविंदा की पत्नी ने डिमांड रखी थी कि कृष्णा उनके सामने परफ़ॉर्म नहीं करेगा, इसलिए कृष्णा ने कहा कि इस बार उन्होंने खुद ये फ़ैसला किया कि वो गोविंदा के सामने नाहीं आयेंगे क्योंकि क्या पता उनकी किस कॉमेडी पर गोविंदा बुरा मान जाएँ और इतना ही नहीं, कृष्णा ने कहा जब रिश्ते सामान्य नहीं तो उनके सामने परफ़ॉर्म करने में एक हिचक सी रहती तो बेहतर है दूर रहा जाए.
ऐसा नहीं है कि कृष्णा ने रिश्ते सामान्य करने के प्रयास नहीं किए, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में मैंने कई बात मामा से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वो बात नहीं करना चाहते. यहां तक कि मेरे बच्चे इतने बीमार थे कि अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा था पर मामा का दिल नहीं पिघला. वो ना उन्हें देखने आए और ना ही मुझसे बात की. मैं अपने मामा के अतः एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करता हूं और मैं नहीं चाहता था कि हम दोनों ही असहज महसूस करें और ऐसे में उनके सामने कॉमेडी करना भी सहज नहीं होता.
लोगों के बीच जब तनावपूर्ण रिश्ता रहता है तो कॉमेडी परफॉर्म नहीं हो पाती. इस बार मेरे पास मौक़ा था कि मैं यह निर्णय ले सकूं तो मैंने लिया और मैं उनके सामने नहीं गया, क्योंकि उनके साथ अनबन का मुझपर काफ़ी गहरा असर हुआ है और पिछली बार सुनीता मामी की बात का ख़राब स्वाद मेरे मुंह में अब तक बना हुआ है!
कृष्णा का यह भी मानना है कि मामा भांजे के बीच कपिल शर्मा ही सब ठीक करवा सकते हैं!
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…