बॉलीवुड के सबसे छोटे नवाब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपनी क्यूट अदाओं के चलते इंटरनेट पर छाए हुए हैं, लेकिन उनकी बहन इनाया (Inaaya) भी उनसे कुछ कम नहीं है. इनाया अपनी क्यूटनेस और भूरी आंखों के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं. आखिर नन्हीं इनाया की आंखें इतनी भूरी कैसे है इसका खुलासा उनके पापा कुणाल खेमू ने किया है.
मम्मी सोहा अली खान और डैडी कुणाल खेमू की आंखें डार्क कलर की हैं, लेकिन इनाया की आंखें दोनों से बिल्कुल अलग भूरे रंग की है. इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कुणाल खेमू ने बताया कि उनकी दादी मां की आंखें हल्के भूरे रंग की थी, इसलिए इनाया की आंखें भी उनकी दादी की तरह ही भूरे रंग की है.
पापा कुणाल अपनी लाड़ली इनाया से बेहद प्यार करते हैं, इसलिए जब भी वो घर जाते हैं सबसे पहले अपनी बेटी इनाया को देखते हैं, उसके बारे में बात करते हैं. उसके बाद ही दूसरा कोई काम करते हैं. बता दें कि इनाया का जन्म 29 सितंबर 2017 में हुआ था और जन्म के बाद से ही अपनी मासूमियत, गुलाबी होठों और भूरी आंखों से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: कपिल की बुआ को देख ड्राइवर की हुई नीयत ख़राब, खुद की ऐसे बचाई जान !
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…