Categories: TVEntertainment

साड़ी छोड़ अनुपमा ने पहनी बिकिनी, घंटे भर में फोटो को मिले लाखों लाइक्स (Leaving The Sari, Anupama Wore A Bikini,The Photo Got Millions Of Likes Within An Hour)

टीवी की सबसे पॉपुलर सीरियल्स की लिस्ट में शुमार सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुपमा का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) को हर कोई पसंद करता है. अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने अनुपमा के किरदार में जान डालने का काम किया है. रुपाली सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, वो कभी अपनी निजी लाइफ से रिलेटेड फोटो, तो कभी प्रोफेशनल लाइफ से रिलेटेड फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे काफी लाइक्स मिलते हैं. 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अब हाल ही में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) ने अपनी सीधी-साधी छवी वाली इमेज से अलग हॉट अंदाज से भरपूर तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस बिकिनी पहन पूल में नज़र आ रही हैं. तस्वीर में रुपाली अपने बेटे के साथ मस्ती के मूड में चिल करती दिख रही हैं. वैसे तो रुपाली गांगुली अपने पारंपरिक अंदाज के लिए ही फैंस के बीच पॉपुलर हैं, लेकिन उनके फैंस को उनका ये लुक भी काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. रुपाली का ये अंदाज जहां फैंस को सरप्राइज भी कर रहा है, तो वहीं अट्रैक्ट भी कर रहा है. 

ये भी पढ़ें : टीवी की संस्कारी गोपी बहु बनी हॉट बेब, Pool में टू-पीस पहन बेहद ग्लैमरस लगी देवोलीना भट्टाचार्जी (Tv’s Cultured Gopi Bahu Turned Hot Babe, Devoleena Bhattacharjee Looked Glamorous In A Two-Piece In The Pool)

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) ने जब से ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसके महज 2 घंटे के अंदर एक लाख से ज्यादा लाइक मिले चुके थे. वहीं कमेंट सेक्शन में लोगों ने उनके बेटे को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दी है. दरअसल रुपाली गांगुली ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘Happiest Birthday Dearest Rudhransh.’ 

ये भी पढ़ें : बिकिनी फोटोशूट के साथ सारा अली खान ने लिखी रोमांटिक कविता, होंठ कहने से डरते हैं (Sara Ali Khan Writes Romantic Poem With Bikini Photoshoot, Lips Are Afraid To Say)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि सीरियल अनुपमा रेटिंग चार्ट में लगातार नंबर वन पर रहा है. शो में रुपाली अच्छी बीवी, आदर्श बहु और एक अच्छी मां के रूप में हर घर में छाई हुई हैं. रुपाली का किरदार दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 1 मिलियन से भी ज्यादा हो गई है. 

ये भी पढ़ें : निया शर्मा ने फिर पार की बोल्डनेस की हद, ओपन जैकेट में लगाया हॉटनेस का जबरदस्त तड़का (Nia Sharma Again Crossed The Limits Of Boldness, Put A Tremendous Amount Of Hotness In The Open Jacket)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कोलकाता में जन्मी और पली-बढ़ी रुपाली गांगुली एक्टिंग के अलावा डांस करने की भी शौकीन हैं. उन्होंने टीवी के कई सीरियलों में काम किया है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘सुकन्या’ शो से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली सीरियल ‘संजीवनी’ से, जिसमें रुपाली ने सिमरन का रोल प्ले किया था. वहीं अब सीरियल ‘अनुपमा’ में लीड रोल प्ले कर उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है. 

Khushbu Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli