फिल्म क्वीन के जरिए लोकप्रिय हुई अभिनेत्री लीज़ा हेडन इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं.वे अपने बेटे जैक के साथ पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में लीज़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटोज़ शेयर की. एक फोटो में वे अपने बेटे के साथ सो रही हैं और दूसरे फोटो में वे अपने बेटे को दूध पिला रही हैं. उन्होंने इस पिक्चर के माध्यम से लोगों को स्पनपान की इम्पॉर्टेन्स को समझाने की कोशिश की.
लीज़ा हेडन ने अपने बेटे को दूध पिलाते हुए अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझसे बहुत सी पोस्ट में यह पूछा गया कि बच्चे के जन्म के बाद मेरी जिंदगी में क्या बदलावा आए हैं. खासतौर से वजन और फिटनेस को लेकर. इस ब्रेस्टफीडिंग वीक में कुछ क्रेडिट उसे देना चाहूंगी जो इसका असली हकदार है. जैक को जन्म देने के बाद ब्रेस्ट फीडिंग ने मुझे वापस शेप में आने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. स्तनपान करवाना काफी चुनौतीपूर्ण और समय लेने वाला है. रोजाना कई घंटे बच्चे को दूध पिलाने के लिए तैयार करने में व्यतीत हो जाते हैं, लेकिन यह अपने बच्चे के साथ करने का बहुत खूबसूरत जरिया है इसके अलावा इससे आपके बच्चे को पोषण मिलता है. मेरे ब्लॉग mycityforkids.com पर स्तनपान के बारे में पढ़िए. हैप्पी ब्रेस्टफीडिंग वीक.
ये भी पढ़ेंःFresh! ‘बादशाहो’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…