जिन लोगों का जन्म 8, 17 और 26 तारीख़ को होता है, उन्हें नंबर 8 रूल करता है, जिसे हम उनका रूलिंग नंबर या बर्थ…
जिन लोगों का जन्म 8, 17 और 26 तारीख़ को होता है, उन्हें नंबर 8 रूल करता है, जिसे हम उनका रूलिंग नंबर या बर्थ नंबर कह सकते हैं. इसका सीधा-सा कैल्कुलेशन है- आपकी डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तारीख़ के अंकों को जोड़ लें और उससे जो नंबर आता है, वो आपका रूलिंग नंबर कहलाता है. आज हम बात करेंगे नंबर ऐट यानी आठ नंबरवालों की. हम उनके स्वभाव, करियर, लव लाइव और पर्सनैलिटी के बारे में जानने की कोशिश करेंगे.
स्वभाव- ख़ुशमिजाज़, मिलनसार व ज़िंदादिल स्वभाव के होते हैं. हर किसी से जल्दी ही घुलमिल जाते हैं. इमोशनल होते हैं. मदद करने में तत्पर रहना इनका स्वाभाविक गुण व स्वभाव होता है.
करियर- अपने काम के प्रति ईमानदार होते हैं. हर काम को प्लानिंग के साथ करते हैं. इनमें अच्छे लेखक, कलाकार, कवि और चित्रकार होने की प्रतिभा होती है. हर बात को गंभीरता से सोचते हैं, इसलिए ज़िंदगी में कामयाब रहते हैं. साथ ही जो भी संकल्प लेते हैं, उसे पूरा करके ही रहते हैं. अधिक समय तक किसी के अधीन कार्य नहीं कर सकते. इन्हें प्रतिकूल परिस्थितियों से बख़ूबी लड़ना आता है.
पसंद, झुकाव व शौक़- सोशल वर्क करना पसंद है. समाज और अध्यात्म के प्रति अधिक झुकाव होता है. संगीत पसंद है. खाने-पीने के शौक़ीन होते हैं. परिवार का साथ पसंद है. उनकी सुविधाओं का ख़्याल रखते हैं.
पर्सनैलिटी- स्मार्ट पर्सनैलिटी के होते हैं. इनमें मनोबल व आध्यात्मिक शक्ति अधिक होती हैं. दूसरों की भावनाओं की कद्र करते हैं. इनमें तर्कशक्ति व कल्पनाशक्ति ग़जब की होती है. साहसी, दानी व महत्वांकाक्षी होते हैं. लेकिन अक्सर अपनी ज़िद और ईगो के कारण अपना काफ़ी नुक़सान भी कर लेते हैं.
यह भी पढ़े: क्या आप भी 2, 11, 20 और 29 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 2
लकी डे- शनिवार
लकी नंबर- 2, 5, 9
लकी कलर- ब्लैक, ब्लू, पर्पल, डार्क ब्राउन, रेड
लकी स्टोन- नीलम और ब्लैक मोती
लव लाइफ- रोमांटिक स्वभाव के होते हैं. सरल व मीठे स्वभाव के कारण हर कोई इनसे प्रभावित होता है. प्यार के प्रति ईमानदार होते हैं. बचपन से ही प्यार के प्रति अधिक झुकाव होता है. परिवार और पार्टनर का बहुत ख़्याल रखते हैं. पार्टनर की हर छोटी-छोटी बात को महत्व देते हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं कि 8 तारीख़वाले लोग मेहनती, गंभीर व प्रेम संबंधों के प्रति वफ़ादार होते हैं.
किस नंबरवाले होंगे आपके बेस्ट लाइफ पार्टनर-
रूलिंग नंबर 8 वालों के लिए- 1, 2, 4, 5, 6, 7, 8, 9.
यह भी पढ़े: क्या आप भी 1, 10, 19 और 28 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 1
पुरुष- ज़िद्दी स्वभाव के होते हैं. सच्चाई पसंद करते हैं. दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, पर ख़र्चीले भी होते हैं. ख़ुद पर नियंत्रण होता है.
महिलाएं- संवेदनशील होती हैं. रिश्तों के प्रति ईमानदार होती हैं. अकेले रहना अधिक पसंद करती हैं. बातूनी होती हैं. ख़ुद दुखी होने पर भी सभी को ख़ुश देखना चाहती हैं.
सेलिब्रिटीज़- आशा भोसले, शिल्पा शेट्टी, सौरव गांगुली, सचिन, मधुर भंडारकर, मेनका गांधी, रोजर फेडरर, मदर टेरेसा, बेंजामिन फ्रैंकलिन, जॉर्ज बनार्ड शॉ, एलिजाबेथ टेलर.
यह भी पढ़े: Numerology: कितनी लकी है आपकी बर्थ डेट?
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब ऑफिशियली पति-पत्नी बनने वाले…
अपने जबरदस्त डांस मूव्स से दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली नोरा फतेही आज…
हर दुल्हन के लिए शादी का दिन बहुत ख़ास होता है. इस दिन को यादगार…
रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) के हाल ही के एक फोटोशूट (photo shoot) ने काफ़ी सुर्ख़ियां…
हाल ही में शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पर्सनल…