Categories: FILMTVEntertainment

लिसा रे को लगी चोट; कहा,’बच्चे हैं सेहत के लिए हानिकारक’ (Lisa injured her Leg; says, ‘Kids are injurious to your health’)

लिसा के पैर में लगी चोट

लिसा रे को पैरों में चोट लग गयी है.ना ही चोट लगी है बल्कि उन्हें तो वैसाखी का सहारा भी लेना पड़ रहा है.जी हां बॉलीवुड एक्ट्रेस लिसा रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं,जिसमे लिसा के पैरों में गंभीर चोट नज़र आ रही है. लिसा ने पोस्ट में लिखा है,’ बच्चें वाकई में आपकी सेहत के लिए हानिकारक होते हैं,बस यही मुझे कहना है’.इसका मतलब है की लिसा को चोट उनकी बेटियों की वजह से लगी है.

कहा, बच्चों की वजह से लगी चोट
बच्चे हैं सेहत के लिए हानिकारक !

लिसा रे की दो जुड़वाँ बेटियां हैं,जिनके नाम सूफी और सोलेल हैं.दोनों की तस्वीरें अक्सर लिसा अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं.46 की उम्र में लिसा सरोगसी से जुड़वाँ बेटियों की माँ बनी थीं.

लिसा रे की दो जुड़वाँ बेटियां

आपको बता दें लिसा एक कैंसर सर्वाइवर भी रह चुकी हैं.साल 2009 में लिसा इस दर्द से गुज़री थीं.साल 2010 में लिसा ने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाकर इससे मुक्ति तो पायी थी लेकिन उस बीमारी को लेकर लिसा आज भी सतर्क रहती हैं,और अपने खानपान का काफी ध्यान रखती हैं.लिसा की इस बीमारी पर एक किताब भी छप चुकी है.

लिसा पर लिखी गयी किताब लोगों को काफी पसंद आयी थी .उनके फैंस ने उन्हें एक मज़बूत महिला कहकर सम्बोधित किया है.कुछ दिन पहले लिसा क्रिसमस की तैयारियों को लेकर काफी उत्साहित थी.घर में सजावट भी शुरू हो गयी थी,लेकिन अब लगता है इन वैसाखियों के साथ लिसा को क्रिसमस सेलिब्रेट करने में थोड़ी निराशा तो जरूर होगी।

Neetu Singh

Recent Posts

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं निधन (Farah Khan Mother Menaka Irani Died In Mumbai)

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं…

July 26, 2024

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर अलग- अलग स्पॉट हुए अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Amidst Breakup Rumours, Arjun Kapoor And Malaika Arora Seen Separately At The Airport)

मलाइका अरोड़ा और अर्जन कपूर के ब्रेकअप की अफवाहें काफी दिनों से सोशल मीडिया की…

July 26, 2024

कहानी- एक खाली पृष्ठ (Short Story- Ek Khali Prishth)

उन्हीं दिनों एक बार मैंने आटोग्राफ बुक खोल कर उनके सामने रखी. वे उस खाली…

July 26, 2024
© Merisaheli