लिसा रे को पैरों में चोट लग गयी है.ना ही चोट लगी है बल्कि उन्हें तो वैसाखी का सहारा भी लेना पड़ रहा है.जी हां बॉलीवुड एक्ट्रेस लिसा रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं,जिसमे लिसा के पैरों में गंभीर चोट नज़र आ रही है. लिसा ने पोस्ट में लिखा है,’ बच्चें वाकई में आपकी सेहत के लिए हानिकारक होते हैं,बस यही मुझे कहना है’.इसका मतलब है की लिसा को चोट उनकी बेटियों की वजह से लगी है.
लिसा रे की दो जुड़वाँ बेटियां हैं,जिनके नाम सूफी और सोलेल हैं.दोनों की तस्वीरें अक्सर लिसा अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं.46 की उम्र में लिसा सरोगसी से जुड़वाँ बेटियों की माँ बनी थीं.
आपको बता दें लिसा एक कैंसर सर्वाइवर भी रह चुकी हैं.साल 2009 में लिसा इस दर्द से गुज़री थीं.साल 2010 में लिसा ने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाकर इससे मुक्ति तो पायी थी लेकिन उस बीमारी को लेकर लिसा आज भी सतर्क रहती हैं,और अपने खानपान का काफी ध्यान रखती हैं.लिसा की इस बीमारी पर एक किताब भी छप चुकी है.
लिसा पर लिखी गयी किताब लोगों को काफी पसंद आयी थी .उनके फैंस ने उन्हें एक मज़बूत महिला कहकर सम्बोधित किया है.कुछ दिन पहले लिसा क्रिसमस की तैयारियों को लेकर काफी उत्साहित थी.घर में सजावट भी शुरू हो गयी थी,लेकिन अब लगता है इन वैसाखियों के साथ लिसा को क्रिसमस सेलिब्रेट करने में थोड़ी निराशा तो जरूर होगी।
नारियल में भरपूर मात्रा में फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम व मैग्नीशियम होता है. पौष्टिकता व औषधीय…
Social media has truly changed the way we communicate. A post with a picture has…
कलाकार म्हणून सगळेच ज्या वेगळ्या भूमिकेचा शोध घेत असतात. तशी अभिनयाचा कस लावणारी भूमिका करिअरच्या…
बॉलीवुड की फाइनेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हर बार, हर फिल्म…
कोई भी यह पत्र पढ़ता ती ताऊजी की विशाल हृदयता से गदगद हो जाता, मगर…
टीवी के फेमस कपल रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla/ फिलहाल पैरेंटहुड…