सारा अली ख़ान का कार्तिक आर्यन पर क्रश जगज़ाहिर है. कुछ इसी के प्यारभरे शेड्स फिल्म लव आज कल में भी देखने को मिलते हैं. सारा का बिंदास अंदाज़ और कार्तिक आर्यन की मासूमियतभरी बेव़कूफ़ियां फिल्म देखने की दिलचस्पी पैदा करते हैं.
फ़िलहाल आप भी लव आज कल के ट्रेलर का आनंद उठाएं..
सार्तिक कुछ यूं ही नाम दिया गया है सारा अली ख़ान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को, धीरे-धीरे दोनों का प्यार रीयल व रिल दोनों में ही दिखाई पड़ रहा है. लव आज कल के ट्रेलर ने आते ही अपना रोमांच हर तरफ़ बिखेर दिया है. आम हो या फिल्मी सितारे सभी को यह बहुत पसंद आ रही है. जहां सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर किया है, वहीं कार्तिक ने कुछ रहस्यमय अंदाज़ में यह कहते हुए कि आना तो पूरी तरह आना… या तो आना ही मत… से फिल्म के बारे में उत्सुकता बना दी है.
फिल्म का निर्देशन प्रेम कहानियों पर आधारित फिल्मों के स्पेशलिस्ट इम्तियाज़ अली ने किया है. वैसे वे फिल्म के निर्माता में से भी हैं, उनके अलावा दूसरे दिनेश विजन हैं. संगीत का जादू प्रीतम चक्रवर्ती ने बिखेरा है. सारा अली ख़ान और कार्तिक आर्यन के अलावा रणदीप हुड्डा और आरुषी शर्मा भी ख़ास भूमिकाओं में है. लव डे यानी 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन फिल्म रिलीज़ होगी.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…