भारतीय महिलाएं एक उम्र के बाद मोटी हो ही जाती हैं. मोटी महिलाएं ऐसे कपड़े पहनना चाहती हैं, जिसमें उनका मोटापा छुप सके. भारतीय महिलाएं लकी हैं, क्योंकि भारतीय महिलाएं साड़ी पहनकर अपना मोटापा आसानी से छुपा सकती हैं. यदि आप भी प्लास साइज़ महिला हैं, तो आप विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, किरण खेर की तरह साड़ी पहनकर अपना मोटापा छुपा सकती हैं.
प्लस साइज़ महिलाएं विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, किरण खेर की तरह पहनें साड़ी
1) विद्या बालन (Vidya Balan)
सबसे पहले बात करते हैं विद्या बालन की. विद्या बालन हर ख़ास मौके पर साड़ी पहनती हैं और साड़ी पहनकर वो बेहद ख़ूबसूरत नज़र आती हैं. विद्या बालन साड़ी के साथ ऐसी खूबसूरत ज्वेलरी पहनती हैं, जिससे सबका ध्यान उनकी ज्वेलरी पर रहता है और कोई भी उनके मोटापे को नोटिस नहीं करता.
2) सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)
सोनाक्षी सिन्हा साड़ी का कलर और फैब्रिक ऐसा चुनती हैं, जिससे उनकी खूबसूरती और निखर जाती है और उनके मोटापे पर किसी का ध्यान नहीं जाता.
3) किरण खेर (Kirron Kher)
विद्या बालन की तरह किरण खेर भी अक्सर साड़ी ही पहनती हैं. किरण खेर भी साड़ी के साथ इतनी खूबसूरत ज्वेलरी पहनती हैं कि देखने वालों का सारा अंटेशन उनकी ज्वेलरी पर चला जाता है. किरण खेर साड़ी पहनकर बहुत खूबसूरत और गॉर्जियस नज़र आती हैं.
मोटी महिलाएं ऐसे करें साड़ी का चुनाव
1) मोटी महिलाओं के लिए साड़ी का चुनाव आसान है, क्योंकि साड़ी ऐसा पहनावा है जिसमें आप अपना मोटापा आसानी से छुपा सकती हैं. आप हर स्पेशल मौके पर साड़ी पहनें.
2) बहुत ज़्यादा ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनने से बचें.
3) शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क की लाइटवेट साड़ी पहनें. इन्हें पहनकर आप स्लिम नज़र आएंगी.
4) बहुत ज़्यादा हाई व लो नेक वाले ब्लाउज़ पहनने से बचें, इससे अपर बॉडी हैवी नज़र आती है. आप ब्लाउज़ का नेक सात इंच ही रखें.
5) साड़ी को नाभि के बहुत नीचे न पहनें. साड़ी थोड़ा ऊपर पहनने से पेट बड़ा नहीं नज़र आएगा.
6) स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनने से परहेज़ करें, इससे आप ज़्यादा मोटी नज़र आएंगी. आप केप स्लीव ट्राई कर सकती हैं.
7) स्टार्च या मोटे फैब्रिक वाली साड़ी पहनने से बचें.
8) बड़े प्रिंट्स व हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी न पहनें.
9) शादी-ब्याह जैसे ख़ास मौक़ों बनारसी, चंदेरी जैसी एलिगेंट साड़ियां पहनें.
10) यदि आप मोटी हैं और आपकी हाइट भी कम है, तो आप डार्क कलर की साड़ी पहनें.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…