टीवी इंडस्ट्री और अपने फैन्स के बीच ‘मोनाया’ नाम से मशहूर पॉप्युलर टीवी कपल सनाया ईरानी और मोहित सहगल किसी परिचय के मोहताज नहीं. दर्शकों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बनानेवाले इस कपल की दोस्ती और प्यार के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन इनकी लव स्टोरी से जुड़ी कुछ ऐसी दिलचस्प बातें हैं, जो शायद आपको पता न हों. सनाया और मोहित की इसी रोमांटिक लव स्टोरी को हम आप तक पहुंचा रहे हैं.
मुंबई की चुलबुली सनाया ईरानी और दिल्ली का पंजाबी मुंडा मोहित सहगल की पहली मुलाकात उनके शो मिले जब हम तुम के सेट पर हुई. दरअसल, दोनों को उनके रोल के लिए बुलाया गया था. दोनों को उनकी स्क्रिप्ट दी गई और एक दूसरे से मिलाया गया. दोनों को ही एक दूसरे के साथ डायलॉग की प्रैक्टिस करनी थी, पर यह क्या, डायलॉग की रीडिंग ख़त्म होते ही दोनों ने एक दूसरे का चेहरा देखा और दोनों की हंसी छूट गई.
टीवी स्क्रीन पर ख़ुशी और सम्राट का किरदार निभानेवाले सनाया और मोहित को रियल लाइफ में दोस्ती करने में टाइम लगा. दोनों प्रोफेशनली जितने घुले मिले थे, पर्सनली उतने पास नहीं थे. लेकिन ऑनस्क्रीन प्यार का इकरार करते, एक दूसरे को प्यार से निहारते और लोगों के दिलों में प्यार का एहसास कराते कराते 3 महीनों में उन्हें कहीं न कहीं अपनी दोस्ती और प्यार का एहसास हुआ. लेकिन प्रोफेशन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कभी दूसरों के सामने अपने प्यार को ज़ाहिर नहीं होने दिया. शो के ख़त्म होने के बाद ही उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा किया.
सनाया और मोहित के प्यार की भनक भले ही पब्लिकली नहीं थी, पर उनके दोस्त और को स्टार अर्जुन बिजलानी ने दो प्रेमियों के आंखों की भाषा पढ़ ली थी, तभी तो वो अक्सर उन्हें चिढ़ाते रहते थे, इसलिए जब मोनाया को अपने प्यार का एहसास हुआ तो सबसे पहले उन्होंने अर्जुन बिजलानी को इस बारे में बताया. स्वभाव से शरारती अर्जुन ने दोनों की बात सुनकर उन्हें काफ़ी छेड़ा.
एक इंटरव्यू में मोहित ने खुलासा किया था कि प्यार का इज़हार उन्होंने ही किया था. सनाया से अपने दिल की बात कहना मोहित को आज भी गुदगुदा जाता है. सनाया पारसी हैं और मोहित पंजाबी इसलिए दोनों अपनी शादी को लेकर अक्सर सोचते कि हम शादी कैसे करेंगे. सात सालों तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद 25 जनवरी 2017 को दोनों ने गोवा में बीच वेडिंग की.
बीच वेडिंग को लेकर मोहित ने बताया कि सनाया को हमेशा से बीचेज़ बहुत पसंद थे और इसलिए वो सिंपल सी बीच वेडिंग चाहती थी, लेकिन हम पेंडुलम की तरह बीच वेडिंग और कोर्ट मैरिज में लटके हुए थे. हम दोनों ही सिंपल और स्वीट सी शादी चाहते थे, जहां ज़्यादा तामझाम न हो. लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे थे. कभी सोचते कोर्ट मैरिज करेंगे, कभी सोचते परिवार वालों के साथ. जब हमारी तरफ से कोई पहल न हुई, तो परिवारवालों ने पहल करनी शुरू की. फिर मैंने सनाया की इच्छा के मुताबिक गोवा में बीच वेडिंग प्लान की थी.
सनाया और मोहित की 7 साल साल की लव स्टोरी में बहुत से पड़ाव भी आए, पर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा कर चुके इस लव कपल ने सारी बाधाओं को पार करते हुए अपने प्यार को पवित्र बंधन में बांध दिया. इनकी जोड़ी प्यार करनेवालों के लिए एक प्रेरणा है.
यह भी पढ़ें: जब प्यार में सब कुछ गवां बैठे गुरुदत्त: तीन बार की आत्महत्या की कोशिश और जान से हाथ धो बैठे (Tormented by His Love Life Guru Dutt attempted suicide thrice)
पिछले दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan) को एक फैमिली…
"क्यों लाए... कम से कम पूछ तो लेते इतनी महंगी चीज़ लेने से पहले.” एकटक…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari 2) को लेकर…
Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…
हनुमान भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav)…
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…