Categories: FILMEntertainment

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘MS धोनी’ और ‘केसरी’ के एक्टर संदीप नाहर की आत्महत्या के बाद फैन्स उनकी पत्नी कंचन शर्मा को सुना रहे हैं खरी खोटी, कहा- चुड़ैल खा गई… (M.S. Dhoni Actor Sandeep Nahar Commits Suicide, Video And Note Reveals Troubled Marriage Life)

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘MS धोनी’ के एक्टर संदीप नाहर की आत्महत्या के बाद फैन्स उनकी पत्नी कंचन शर्मा को खरी खोटी सुना रहे हैं. संदीप नाहर की आत्महत्या के बाद फैन्स ने उनकी पत्नी के इंस्टाग्राम पर शेयर किए हुए फोटो और वीडियो पर किए ये कमेंट्स…

सुशांत सिंह राजपूत की ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘केसरी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके एक्टर संदीप नाहर ने 15 फरवरी की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

संदीप ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अपनी पत्नी के कारण मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं. उनकी पत्नी उनसे रोज झगड़ा करती है, जिसके कारण उन्हें घर में बहुत परेशानी होती है और इसका असर उनके काम पर भी पड़ रहा है. पत्नी से परेशान होकर संदीप नाहर ने आत्महत्या कर ली.

नाहर ने मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली. मौत को गले लगाने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लम्बा चौड़ा सुसाइड नोट लिखकर और एक वीडियो पोस्ट करके सुसाइड की वजह का खुलासा भी किया है, जिससे साफ पता चलता है कि एक्टर अपनी शादीशुदा जिंदगी से परेशान हो गए थे और इसी से तंग आकर उन्होंने खुदकुशी कर ली.

संदीप नाहर ने लम्बे सुसाइड नोट में लिखा है, अब जीने की इच्छा नहीं हो रही. लाइफ में काफी सुख दुख देखे…भर प्रॉब्लम फेस किया, लेकिन आज मैं जिस ट्रॉमा से गुज़र रहा हूँ, वो बर्दाश्त के बाहर है. संदीप नाहर ने अपने सूसाइड नोट में अपनी खुशकुशी की वजह अपनी पत्नी के गुस्सैल स्वभाव को बताया है. 

एक्टर संदीप नाहर की आत्महत्या के बाद फैन्स उनकी पत्नी कंचन शर्मा को जमकर खरी खोटी सूना रहे हैं. फैन्स कंचन शर्मा के इंस्टाग्राम पर शेयर किए हुए फोटो और वीडियो पर कमेंट्स करके उन्हें बहुत जलीकटी बातें सुना रहे हैं.

संदीप नाहर के फैन्स ने उनकी पत्नी के इंस्टाग्राम पर शेयर किए हुए फोटो और वीडियो पर किए ये कमेंट्स…

यह भी पढ़ें: ‘MS धोनी’ फेम एक्टर संदीप नाहर ने किया सुसाइड, मौत से पहले सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट में पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप( ‘M.S. Dhoni’ fame Sandeep Nahar commits suicide, serious allegations against wife in suicide note)

Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli