Categories: FILMTVEntertainment

मदालसा शर्मा ने ब्लैक शॉर्ट ट्यूब ड्रेस में किया शानदार डांस, फैंस की थम गई निगाहें (Madalsa Sharma Did A Great Dance In A Black Short Tube Dress, The Eyes Of The Fans Stopped)

टीवी के पॉप्युलर शो ‘अनुपमा’ में काव्या के किरदार में नज़र आने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. ऐसे में जब कभी वो अपने फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती हैं, तो वो देखते ही देखते वायरल हो जाती है. ऐसे में मदालसा शर्मा ने अपना एक नया वीडियो इंस्टा पे पोस्ट किया है, जिसमें वो काफी हॉट और खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) साउथ फिल्म इंडस्ट्री की भी जानी मानी एक्ट्रेस हैं. मदालसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा सा डांस का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में मदालसा ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहन कर हवा में उड़ती जाए गाने पर डांस कर रही हैं. ब्लैक कलर के इस ड्रेस में वो काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने येलो दिल के साथ कैप्शन में ‘दिस सॉन्ग’ लिखा है. वीडियो पोस्ट करने के महज कुछ ही समय में 28 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल गए. वहीं कमेंट के जरिये फैंस एक्ट्रेस के लिए प्यार की बरसात करने में लगे हैं. देखें मदालसा का वीडियो –

मदालसा के इस वीडियो पर फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा है, “ब्लैक आप पर बहुत सूट करता है.” तो एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया है, “आप बहुत क्यूट हैं कवि” तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है, “ब्यूटीफुल गर्ल.” वहीं अनेकों यूजर फायर और हार्ट इमोजी के साथ भी एक्ट्रेस के डांस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ने शेयर की वामिका की क्यूट फोटो, एनिवर्सरी पर फैंस को दिया तोहफा (Anushka Sharma Shared A Cute Photo Of Vamika, Gift Given To Fans On Anniversary)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि इस समय मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) के इंस्टाग्राम पर 1.3 मीलियन फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों टीवी का पॉप्युलर शो ‘अनुपमा’ में काव्या का किरदार निभा रही हैं. मदालसा की शादी बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय से हुई है. वो जाने माने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष शर्मा की बेटी हैं. मदालसा के मां की बात करें तो वो भी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने महाभारत में देवकी का रोल प्ले किया था.

ये भी पढ़ें: वायरल हो रही है कैटरीना कैफ की इंगेजमेंट रिंग, जानिए क्या है इसकी खासियत और कीमत (Katrina Kaif’s Engagement Ring Is Going Viral, Know What Is Its Specialty And Price)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो एक इंटरनेशनल मॉडल भी हैं. कई फैशन शोज में भी वो नज़र आती रहती हैं. तमिल, तेलगू, कन्नड़, पंजाबी, जर्मन और हिंदी भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बॉलीवुड में मदालसा ने गणेश आचार्या की 2011 में आई फिल्म ‘एंजेल’ से डेब्यू किया था. इन दिनों काव्या के किरदार में लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में सुशांत सिंह राजपूत को मिला खूबसूरत ट्रिब्यूट, देखकर हो जाएंगे इमोशनल (Sushant Singh Rajput Gets A Beautiful Tribute In ‘Chandigarh Kare Aashiqi’, Will Be Emotional To See)

Khushbu Singh

Recent Posts

होली पर स्किन रहे हेल्दी, सेलेब्स ने शेयर किए अपने ब्यूटी सीक्रेट्स (Celebs share their beauty secrets to keep skin healthy this Holi)

होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये…

March 14, 2025

कहानी- सुनहरे सपने (Short Story- Sunhare Sapne)

“राधिकाजी, आपको और सुननेवालों को नमस्कार! आज यहां आकर एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो…

March 14, 2025

Can you be in love forever?

Does the phrase ‘butterflies-in-my-stomach’ remind you of those breezy times that you spent with your…

March 14, 2025
© Merisaheli