बॉलीवुड के ब्यूटिफुल और न्यूली मैरिड कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. जब से दोनों के शादी खबरों ने सुर्खियां बटोरनी शुरू की तब से ही ये कपल टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. वैसे तो 9 दिसंबर को ही इनकी शादी संपन्न हो गई है. दोनों वापस मुंबई भी लौट आए हैं, लेकिन इनसे जुड़ी खबरें अब भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब ये कपल अपने मेहमानों को गिफ्ट भेजने को लेकर चर्चा बटोर रहा है. हाल ही में बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने जानकारी दी है कि उन्हें कैट और विक्की की ओर से एक प्यारा सा तोहफा मिला है, जिसे पाकर वो काफी खुश हैं.
कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर विक्की और कैटरीना से मिले तोहफे की तस्वीर साझा की है. एक्ट्रेस ने जो तस्वीर साझा की है उसमें एक फूलों से सजा हुआ गिफ्ट नज़र आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है, “टेस्टी देसी घी के लड्डू जो न्यूली वेड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भिजवाए हैं. इसके लिए शुक्रिया और आपको बधाई.”
जहां तक कैटरीना और विक्की के शादी की बात है तो उन्होंने अपनी शादी को काफी ज्यादा सीक्रेट रखा था. मेहमानों को मोबाइल फोन तक ले जाने की परमिशन नहीं थी. हालांकि कैटरीना और विक्की ने शादी के बाद से ही सारे फंक्शन की तस्वीरें खुद ही शेयर करनी शुरु की, जिसपर फैंस जमकर प्यार की बरसात करने में लगे हैं. हर कोई इस नए जोड़े को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने में लगे हैं. अब जबकि वो मुंबई वापस लौट आए हैं तो अपने मेहमानों को शादी का तोहफा देना नहीं भूले हैं.
वहीं कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग खत्म की है. इसके अलावा वो अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में आप कंगना को एयरफोर्स की फाइटर पायलट के किरदार में देखेंगे. वहीं कैटरीना कैफ की बात करें तो वो जल्द ही सलमान खान स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ में नज़र आने वाली हैं.
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…
आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…
स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…
"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…