Categories: FILMEntertainment

कैटरीना और विक्की कौशल ने कंगना रनौत को भेजा गिफ्ट, एक्ट्रेस ने इस अंदाज़ में दी जानकारी (Katrina And Vicky Kaushal Sent A Gift To Kangna Ranaut, The Actress Gave Information In This Way)

बॉलीवुड के ब्यूटिफुल और न्यूली मैरिड कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. जब से दोनों के शादी खबरों ने सुर्खियां बटोरनी शुरू की तब से ही ये कपल टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. वैसे तो 9 दिसंबर को ही इनकी शादी संपन्न हो गई है. दोनों वापस मुंबई भी लौट आए हैं, लेकिन इनसे जुड़ी खबरें अब भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब ये कपल अपने मेहमानों को गिफ्ट भेजने को लेकर चर्चा बटोर रहा है. हाल ही में बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने जानकारी दी है कि उन्हें कैट और विक्की की ओर से एक प्यारा सा तोहफा मिला है, जिसे पाकर वो काफी खुश हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर विक्की और कैटरीना से मिले तोहफे की तस्वीर साझा की है. एक्ट्रेस ने जो तस्वीर साझा की है उसमें एक फूलों से सजा हुआ गिफ्ट नज़र आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है, “टेस्टी देसी घी के लड्डू जो न्यूली वेड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भिजवाए हैं. इसके लिए शुक्रिया और आपको बधाई.”

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ने शेयर की वामिका की क्यूट फोटो, एनिवर्सरी पर फैंस को दिया तोहफा (Anushka Sharma Shared A Cute Photo Of Vamika, Gift Given To Fans On Anniversary)

जहां तक कैटरीना और विक्की के शादी की बात है तो उन्होंने अपनी शादी को काफी ज्यादा सीक्रेट रखा था. मेहमानों को मोबाइल फोन तक ले जाने की परमिशन नहीं थी. हालांकि कैटरीना और विक्की ने शादी के बाद से ही सारे फंक्शन की तस्वीरें खुद ही शेयर करनी शुरु की, जिसपर फैंस जमकर प्यार की बरसात करने में लगे हैं. हर कोई इस नए जोड़े को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने में लगे हैं. अब जबकि वो मुंबई वापस लौट आए हैं तो अपने मेहमानों को शादी का तोहफा देना नहीं भूले हैं.

ये भी पढ़ें: निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के लिए कही दिल छू लेने वाली बात, यूजर ने कहा- प्रियंका खुशकिस्मत हैं (Nick Jonas Said Heart Touching Thing For Priyanka Chopra, User Said- Priyanka Is Lucky)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग खत्म की है. इसके अलावा वो अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में आप कंगना को एयरफोर्स की फाइटर पायलट के किरदार में देखेंगे. वहीं कैटरीना कैफ की बात करें तो वो जल्द ही सलमान खान स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ में नज़र आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में सुशांत सिंह राजपूत को मिला खूबसूरत ट्रिब्यूट, देखकर हो जाएंगे इमोशनल (Sushant Singh Rajput Gets A Beautiful Tribute In ‘Chandigarh Kare Aashiqi’, Will Be Emotional To See)

Khushbu Singh

Recent Posts

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025

अखेर पटले! (Short Story: Alher Patle)

आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…

April 10, 2025

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025
© Merisaheli