Categories: FILMEntertainment

कैटरीना और विक्की कौशल ने कंगना रनौत को भेजा गिफ्ट, एक्ट्रेस ने इस अंदाज़ में दी जानकारी (Katrina And Vicky Kaushal Sent A Gift To Kangna Ranaut, The Actress Gave Information In This Way)

बॉलीवुड के ब्यूटिफुल और न्यूली मैरिड कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. जब से दोनों के शादी खबरों ने सुर्खियां बटोरनी शुरू की तब से ही ये कपल टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. वैसे तो 9 दिसंबर को ही इनकी शादी संपन्न हो गई है. दोनों वापस मुंबई भी लौट आए हैं, लेकिन इनसे जुड़ी खबरें अब भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब ये कपल अपने मेहमानों को गिफ्ट भेजने को लेकर चर्चा बटोर रहा है. हाल ही में बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने जानकारी दी है कि उन्हें कैट और विक्की की ओर से एक प्यारा सा तोहफा मिला है, जिसे पाकर वो काफी खुश हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर विक्की और कैटरीना से मिले तोहफे की तस्वीर साझा की है. एक्ट्रेस ने जो तस्वीर साझा की है उसमें एक फूलों से सजा हुआ गिफ्ट नज़र आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है, “टेस्टी देसी घी के लड्डू जो न्यूली वेड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भिजवाए हैं. इसके लिए शुक्रिया और आपको बधाई.”

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ने शेयर की वामिका की क्यूट फोटो, एनिवर्सरी पर फैंस को दिया तोहफा (Anushka Sharma Shared A Cute Photo Of Vamika, Gift Given To Fans On Anniversary)

जहां तक कैटरीना और विक्की के शादी की बात है तो उन्होंने अपनी शादी को काफी ज्यादा सीक्रेट रखा था. मेहमानों को मोबाइल फोन तक ले जाने की परमिशन नहीं थी. हालांकि कैटरीना और विक्की ने शादी के बाद से ही सारे फंक्शन की तस्वीरें खुद ही शेयर करनी शुरु की, जिसपर फैंस जमकर प्यार की बरसात करने में लगे हैं. हर कोई इस नए जोड़े को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने में लगे हैं. अब जबकि वो मुंबई वापस लौट आए हैं तो अपने मेहमानों को शादी का तोहफा देना नहीं भूले हैं.

ये भी पढ़ें: निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के लिए कही दिल छू लेने वाली बात, यूजर ने कहा- प्रियंका खुशकिस्मत हैं (Nick Jonas Said Heart Touching Thing For Priyanka Chopra, User Said- Priyanka Is Lucky)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग खत्म की है. इसके अलावा वो अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में आप कंगना को एयरफोर्स की फाइटर पायलट के किरदार में देखेंगे. वहीं कैटरीना कैफ की बात करें तो वो जल्द ही सलमान खान स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ में नज़र आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में सुशांत सिंह राजपूत को मिला खूबसूरत ट्रिब्यूट, देखकर हो जाएंगे इमोशनल (Sushant Singh Rajput Gets A Beautiful Tribute In ‘Chandigarh Kare Aashiqi’, Will Be Emotional To See)

Khushbu Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli