Entertainment

शादी के बंधन में बंधे ये टीवी एक्टर, मनीष पॉल, अपारशक्ति खुराना सहित कई सेलेब्रिटीज़ ने की शिरकत, देखें पिक्स (Madhubala fame Gunjan Utreja ties the knot in a hush hush ceremony; friends Maniesh Paul, Aparshakti Khurrana attend the wedding)

लोकप्रिय टीवी अभिनेता और होस्ट गुंजन उतरेजा  कल यानी 20 नवंबर को दीपिका नामक लड़की के साथ विवाह के बंधन में बंध गए. इस एक्टर की शादी में मनीष पॉल, आकृति कक्कर और अपारशक्ति खुराना जैसे कई सेलेब्रिटीज़ शामिल हुए. शादी काफी सादे तरीके से आयोजित की गई और उसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए. बॉलीवुड स्टार अपारशक्ति खुराना भी शादी का हिस्सा बने. उन्होंने अपनी फिल्म के गाने कमरिया पर जमकर डांस किया. हम्टी शर्मा की  दुल्हनिया में ‘सैटरडे सैटरडे’ गाना गाने गायिका आकृति कक्कर ने मेहंदी सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने शादी के ठीक पहले की एक पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि दुनियावालों एक और बैचलर गुंजन उतरेजा शादी के बंधन में बंध रहा है. मैं उसके व दीपिका के लिए बहुत खुश हूं….इसके अलावा पॉप्युलर होस्ट मनीष पॉल ने भी दोस्तों के साथ शादी में खूब मस्ती की. शादी में सभी पुरुष ब्लू पगड़ी पहने नज़र आए.  शादी में दुल्हन ने शेड्स पहनकर एंट्री की. दुल्हन रेड कलर के लहंगे में बेहद प्यारी दिख रही थीं.

शादी के पहले गुंजन उतरेजा के परिवारवालों और दोस्तों ने मेहंदी और हल्दी का समारोह भी आयोजित किया और सेरेमनी की पिक्स सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं, संगीत में गुंजन सहित सभी रिश्तेदारों ने खूब मस्ती की. संगीत के अवसर पर गुंजन ने पेस्टल ग्रीन और ऑफ वाइट कलर की शेरवानी पहने नजर आए.

आपको बता दें कि यह गुंजन की दूसरी शादी है. इससे पहले गुंजन की शादी पल्लवी से हुई थी. काफी समय तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद वे दोनों अलग हुए. गुंजन की पत्नी ने उनपर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिससे गुंजन ने इंकार कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः  टिफिन सर्विस करके अपना गुजारा करने के लिए मजबूर हैं सलमान खान की ये हीरोइन (Salman Khan’s Co-Star Pooja Dadwal Now Runs Tiffin Service For Living)

 

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli