देव डी (Dev D) की एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया, जब उन्होंने हाल ही में यह खुलासा किया कि उनकी 3 साल की बेटी है. माही ने कहा कि उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में कभी किसी ने नहीं पूछा तो इसलिए उन्होंने कभी बताने की ज़रूरत महसूस नहीं की. एक मशहूर अखबार को दिए इंटरव्यू में माही गिल ने कहा कि चूंकि आपने मुझसे सवाल किया है इसलिए मैं आपको बताना चाहूंगी कि मेरी एक छोटी बेटी है जो अगस्त में तीन साल की हो जाएगी. हां मेरी शादी नहीं हुई है. जब मेरी इच्छा होगी, तब मैं शादी करूंगी.
माही से जब उनकी शादी के प्लान्स के बारे में और पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं ऐसे ही ख़ुश हूं. मुझे लगता है कि कोई बिना शादी किए भी खुश रह सकता है. कोई बिना शादी किए भी परिवार या बच्चे रख सकता है. मुझे नहीं लगता कि बच्चे के लिए शादी करना ज़रूरी है. शादी एक खूबसूरत रिश्ता है, लेकिन किसको शादी करनी है और किसको नहीं, वो हर किसी का व्यक्तिगत चुनाव होना चाहिए.
माही गिल ने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया है कि उन्हें उनका प्यार मिल गया है और वे लिव-इन-रिलेशनशिप में हैं. उनका बॉयफ्रेंड गोवा में रहता है. माही की बेटी का नाम वेरोनिका है. हमें माही के बारे में यह बात सुनकर बहुत खुशी हुई. हम उम्मीद करते हैं कि वे जल्द ही अपनी बेटी को सबसे इंट्रोड्यूस कराएंगीं. माही के फैंस वेरोनिका की पिक्स देखना चाहेंगे.
काम की बात करें तो माही बड़े पर्दे पर अंतिम बार साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 में नजर आई थीं. उनकी अगली रिलीज़ फैमिली ऑफ ठाकुरगंज है.
मेरी पलकों पर कुछ बूंदें टिकी हैं क्या गुज़रे हुए लम्हों से गुज़र रहा हूंकहीं ऐसा तो…
विवादों से घिरी 'द केरला स्टोरी' को कई राज्यों में बैन किया गया, लेकिन उसके…
गुम है किसी के प्यार में पाखी के किरदार से फ़ेमस हुई ऐश्वर्या शर्मा इन…
"... हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं,…
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने 13 मई को…
जब भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली एक्टर्स की बात आती है तो उनमें वर्सेटाइल एक्टर…