Close

जमकर छुट्टियां मना रहे हैं हमारे फेवरेट टीवी स्टार्स, देखें पिक्स (TV travel diaries: Erica Fernandes, Sargun Mehta-Ravi Dubey enjoy vacay time, view pics)

इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड के लिए वेकेशन टाइम चल रहा है. अजय देवगन-काजोल, करीना, सैफ और उनका बेटा तैमूर, रणबीर-आलिया सहित बहुत से सितारे छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. जाहिर सी बात है कि वे अपने परिवार व पार्टनर्स के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं. उनकी छुट्टियों की अच्छी बात यह है कि हमें अच्छी-अच्छी पिक्स देखने को मिल रही हैं. वैसे छुट्टियां मनाने में बॉलीवुड के सितारे ही नहीं, बल्कि हमारे पसंदीदा टीवी स्टार्स भी पीछे नहीं है. एरिका फर्नांडिस, अशाका गरोड़िया, स्मृति झा, हेली शाह, रोहन मेहरा, जैस्मिन भसीन से लेकर सरगुन मेहता व रवि दूबे तक...बहुत से स्टार्स छुट्टियां मानने निकल हुए हैं और उनके इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक पिक देखने को मिल रहे हैं. आप भी देखिए अपने फेवरेट स्टार्स के वेकेशन पिक्स.... एरिका अपने फ्रेंड्स के साथ स्विज़रलैंड घूमने गई हैं Sargun Mehta एरिका और उनके बॉयफ्रेंड पार्थ सामथन एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं Sargun Mehta-Ravi Dubey एरिका और पार्थ पूजा बनर्जी व दूसरे फ्रेंड्स के साथ स्विस वेकेशन का भरपूर मजा ले रहे हैं कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस स्मृति झा भी बर्लिन में छुट्टियां मना रही हैं Erica Fernandes स्मृति ने यह पिक्स भी शेयर की Erica Fernandes, Sargun Mehta-Ravi Dube रवि दूबे और उनकी पत्नी मालदीव्स में बीच वेकेशन का जमकर आनंद रहे हैं Sargun Mehta-Ravi Dubey टीवी एक्ट्रेस आशका गरोडिया भी अपने पति के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं Erica Fernandes https://www.instagram.com/p/BzUnHgAnhIx/?utm_source=ig_embed आशका के वेकेशन की एक और हॉट पिक ashaka टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन नीदरलैंड में वेकेशन का आनंद ले रही हैं Jasmin Bhasin जैस्मिन की एक और ख़ूबसूरत पिक Jasmin Bhasin टीवी एक्ट्रेस हेली शाह वेकेशन मनाने थाईलैंड पहुंची हुई हैं Haley Shah टीवी एक्टर रोहन मेहरा जॉर्डन में Rohan Mehra अब इन पिक्स को देखकर आपको भी मन कर रहा होगा कि बस बैग पैक करके छुट्टियां मानने निकल जाएं. ये भी पढ़ेंः मालदीव्स में वेकेशन मना रहा है टीवी का यह हॉट कपल, शेयर किए सेक्सी पिक्स (Sargun Mehta Dons A Blue Bikini On Her Vacation In Maldives And Looks Absolutely Divine)

Share this article