Others

नेल आर्ट- करियर का बेहतरीन सोर्स (Make career in nail art)


फ़ैशन की दुनिया में अगर आप चमकना चाहते हैं तो नेल आर्ट आपके लिए एक अच्छा करियर हो सकता है. आज के दौर में फ़ैशन के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता और झुकाव के कारण नेल आर्ट एक अच्छा करियर ऑप्शन साबित हो सकता है. अगर आप सेलिब्रेटिज़ के बीच रहना चाहतें हैं, तो बिना किसी दबाव और झिझक के ये करियर चुन सकते हैं.

क्या है नेल आर्ट ?
तरह-तरह के नेल पेंट लगाना और उस पर अलग तरह की डिज़ाइन करना ही नेल आर्ट है. सितारों से लेकर आम लोगों तक नेल आर्ट का क्रेज़ देखा जा सकता है. आज मार्केट में थ्री डी के अलावा और कई तरह के नेल आर्ट की डिमांड है.
शैक्षणिक योग्यता
नेल आर्ट सीखने के लिए किसी भी तरह की पढ़ाई की ज़रूरत नहीं. स़िर्फ लगन और इसके प्रति झुकाव ही ज़रूरी होता है.

संस्थान
नेल आर्ट को सीखने की सबसे बेहतरीन जगह सलून और ब्यूटी पार्लर है. इसमें थीअरी की बजाय प्रैक्टिकल नॉलेज ज़्यादा फ़ायदेमंद है.

क्या सीखें?
नेल आर्ट को करियर बनानेे के लिए बहुत ज़रूरी है कि आपको इन चीज़ों में महारत हासिल हो.

  1. मेनीक्योर्स एंड पेडीक्योर्स.
  2. पराफ़िन ट्रीटमेंट्स.
  3. नेचुरल नेल ऐप्लीकेशन.
  4. जेल्स, रैप्स एंड एक्रिलिक ऐप्लीकेशंस.
  5. क्रिएटिव नेल आर्ट.

रोज़गार की संभावनाएं

  • नेल आर्ट को आप पार्ट टाइम की तरह ले सकती हैं.
  • बड़े सलून और ब्यूटी पार्लर में अच्छा स्कोप होता है.
  • पॉप्युलर होने के बाद आप ख़ुद का बिज़नेस शुरू कर सकती हैं.
  • स्पेशल ओकेज़न पर नेल आर्टिस्ट की काफ़ी पूछ होती है.
  • होटल्स, रिसॉर्ट और क्लब में भी नेल आर्टिस्ट की ज़रूरत होती है.
  • बड़े-बड़े मॉल्स में भी आप अपनी पकड़ मज़बूत कर सकती हैं.

फैशन में दिलचस्पी रखने वालों के लिए नेल आर्ट एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है. नेल टेक्निशियन की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. हर वर्ग के लोगों में इसका क्रेज़ देखने को मिलता है. ग्रैजुएशन करने के बाद लड़कियां नेल आर्ट सीख रही हैं. दूसरे जॉब की अपेक्षा इसमें सैलरी भी अच्छी मिलती है. जो आसानी से युवाओं को अपनी ओर खींचने में क़ामयाब होती है. इस क्षेत्र की सबसे ख़ास बात ज़्यादा और रेग्युलर क्लाइंट बनाने की होती है. 450 से 1250 तक एक क्लाइंट का कम से कम आप कमा सकते हैं.
नादिया हयात, नेल स्टाइलिस्ट

– श्वेता सिंह 

Shweta Singh

Share
Published by
Shweta Singh

Recent Posts

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024

लग्नाच्या वाढदिवसाचं सेलिब्रेशन आलिया रणबीर केलं खास, दोन दिवसांनी फोटो व्हायरल (Inside Pics of Alia Bhatt and Ranbir Kapoor’s 2nd wedding anniversary celebrations)

14 एप्रिल रोजी रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांच्या लग्नाला दोन वर्षे पूर्ण झाली. दोघांनी…

April 16, 2024

कहानी- काठ की हांडी (Short Story- Kath Ki Handi)

सारे षडयंत्र से अनभिज्ञ सुनीता, जिन्हें हमदर्द समझ रही थी, वही आस्तीन के सांप निकले."सुनीता,…

April 16, 2024

पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग को देखने पहुंचे आयुष्मान खुराना, बोले- फीलिंग प्राउड, देखें तस्वीरें (Ayushmann Khurrana Visits New Parliament Building, Says- Feeling Proud)

एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.…

April 16, 2024
© Merisaheli